नीरज चोपड़ा के फैन ने कर दी हद पार, साइकल से 22 हजार किमी की दूरी तय कर पहुंचा पेरिस

Date:

Share post:

पेरिस: नीरज चोपड़ा ने जब से टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण दिलाया है तब से उनकी फैन फौलोविंग बढ़ती ही गई है। भारत के लिए नीरज किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इस बार भी भारत वासियों को नीरज से काफी उम्मीदें है। जहां नीरज को चीयर करने के लिए भी लोग पेरिस पहुंच रहे है। वहीं एक फैन ने तो हद ही कर दी। नीरज के फैन ने पेरिस में नीरज को चीयर करने के लिए साइकल से 22 हजार किमी की दूरी तय कर पेरिस पहुंचे है।
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में एक बेहद ही खास प्रशंसक मिलेगा जो केरल से साइकिल चलाकर लगभग दो साल में फ्रांस की राजधानी में पहुंचा है। फायिस असरफ अली नाम के इस प्रशंसक ने 15 अगस्त 2022 में केरल के कालीकट से पेरिस के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। वह लगभग 22,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंचे हैं।

‘शांति और एकता’ का देते है संदेश
अली ‘शांति और एकता’ के संदेश के साथ भारत से लंदन तक साइकिल चलाने के मिशन पर निकले थे। इस दौरान 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह पिछले साल एक अगस्त की दोपहर को बुडापेस्ट में रुके तो उन्हें पता चला कि टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी वहीं रूका है।
चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों दल के साथ वहां थे। अली ने केरल के एक जाने-माने कोच को फोन कर भारतीय दल से मिलने की मांग की और तभी उन्हें अपने चहेते खेल सितारे से मुलाकात करने का मौका मिला।

ऐसे बना प्लान
अली ने यहा ‘इंडिया हाउस’ में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे भारतीय एथलीटों से बात करने के लिए कुछ मिनट मिले और नीरज ने मुझसे कहा कि जब आप लंदन जा रहे हैं तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आ रहे हैं?”
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि पेरिस में उन से फिर से मुलाकात करने का शानदार मौका मिलेगा। इसलिए मैंने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया और आवश्यक वीजा प्राप्त किया और यहां अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले साइकिल से ब्रिटेन चला गया।”

Related articles

Maharashtra Election: मतगणना से पहले किले में तब्दील हुए मुंबई के काउंटिंग सेंटर, पुलिस ने लगाया ये प्रतिबंध Maharashtra...

Maharahtra Assembly Election 2024: मुंबई में विधानसभा की 36 सीटें हैं. मुंबई पुलिस ने मतगणना से पहले सभी...

गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप

अमेरिक में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड...

एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री का यौन उत्पीड़न

गोवा। एयर इंडिया के दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में महिला यात्री के यौन उत्पीड़न का मामला...

छावा’ की रिलीज टली

पिछले लंबे समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन...