UP News: यूपी के इन शहरों में बनाएं जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, सीएम योगी ने दिए निर्देश, जानें- पूरी डिटेल्स

Date:

Share post:

E-Charging Station in UP: यूपी समेत देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कोशिशें की जा रही हैं. जिसमें इनकी खरीद पर कई तरह की छूट देने जैसी योजनाए भी शामिल हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ इसकी चार्जिंग को लेकर लोग काफी असमंजस में हैं. इस परेशानी को देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत यूपी के 17 बड़े शहरों में हर मोड़ पर ई-चार्जिंग की सुविधा देने के तैयारी की जा रही है.

खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इन सभी 17 शहरों के विकास प्राधिकरण और जिलाधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि शहरी क्षेत्रों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए. इन शहरों में आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत कई शहर शामिल हैं. जल्द ही इन शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए काम शुरू हो जाएगा. 

ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के निर्देश

दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलने वाली छूट के चलते लोगों में इन वाहनों का क्रेज को बढ़ा ही है. साथ ही पिछले कुछ समय में बड़ी मात्रा में सड़कों पर ऐसे वाहनों को देखा जा सकता है. दोपहिया, चार पहिया वाहन और प्रदेश में एलेक्ट्रिक बसें तक चलाई जा रही हैं, लेकिन इनके चार्जिंग की अभी तक अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है. जाहिर है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. 

पहले चरण में इन शहरों में लगेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन

ई-चार्जिंग स्टेशन की जरुरत को देखते हुए पहले चरण में प्रदेश के 17 बड़े शहरों को चुना गया जहां पर हर मोड़ पर ई-चार्जिंग सुविधा देने का फैसला लिया गया है. विशेष सचिव उदय भानु ने इससे संबंधित निर्देश सभी विकास प्राधिकरणों और जिलाधिकारियों को दे दिए हैं और उनसे पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को कहा गया है. 

पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है. 

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🎤 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade🕊️ शीर्षक: “अब भरोसा किस पर करें?”प्रस्तुति दिनांक: आज का दिन — जब...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 भावनात्मक प्रस्तुति: "ज़िंदगी ने सिखा दिया है… अब हर मुस्कुराता...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ “मेरा यकीन अब बिखर चुका है, लेकिन मैं अब भी खड़ा हूं…”📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रेरक विचार – दर्शकों के लिए एक गहराई भरा...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ एक आंखें खोल देने वाला प्रेरणादायक संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “10 हज़ार की गारंटी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्यारे दर्शकों के लिए एक विचार बदलने वाला संदेश: "बिज़नेस...

ये प्रश्न देश की आम जनता के दिल से जुड़ा है — “जब हम इनकम टैक्स (Income Tax) पहले ही सरकार को दे चुके...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🇮🇳 हम टैक्स क्यों देते हैं? और इतने सारे टैक्स...