चियान विक्रम की तंगलान का धमाकेदार पोस्टर जारी, जानें कब रिलीज होगा फिल्म

Date:

Share post:

मुंबई: साउथ एक्टर चियान विक्रम की मच अवेटेड फिल्म तंगलान का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। प्रोडक्शन कंपनी ग्रीन स्टूडियोज ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें चियान विक्रम एक छड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। चियान विक्रम के पीछे एक बड़ी भीड़ है। इस कमाल की फिल्म को बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है। इस पोस्टर ने फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताया गया है।

स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते वाले हैं। ये फिल्म 5 अगस्त 2024 को यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन मौके पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तंगलान हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। तो खुद को तैयार कर लीजिए, कभी ना भूलने वाले सफर पर निकलने के लिए, जो ड्रामा, उत्साह और इमोशन से भरपूर होने वाला है। अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें और इस ब्लॉकबस्टर रिलीज के बारे में अधिक अपडेट जानने के लिए बने रहें।

बता दें कि तंगलान केजीएफ की एक सच्ची कहानी है। जब केजीएफ की खोज अंग्रेजों ने की थी, उन्होंने अपने उद्देश्य के लिए इसका शोषण और लूटपाट की थी। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी अवधारणा लाने के साउथ इंडस्ट्री के चलन को आगे ले जाने वाली है। यह साउथ की एक और फिल्म है, जिसका कॉन्सेप्ट बेहद अनोखा है। तंगलान में चियान विक्रम के साथ मालविका मोहनन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

तंगलान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है। चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है। फिल्म के ट्रेलर में एक बेहद ही इंटेंस सीन है। ट्रेलर में एक सांप अचानक से निकलता है और किसी के गले पर काट लेता है। यह सीन साफ दिखाता है कि चल रहे संघर्ष में सबकी गहरी भागीदारी है।

ट्रेलर में विक्रम, तंगलान के रूप में सिल्वर रंग की आउटफिट में पूरी तरह से ढके हुए हैं और ‘हो हा’ चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में उनके साथ चिल्लाती भीड़ सीन की इंटेंसिटी को और बढ़ा रही है। लड़ाई-झगड़े धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर आ जाते हैं, क्योंकि तंगलान को पता चलता है कि यह सब कुछ आरती ने ही रचा है। बैकग्राउंड म्यूजिक और आरती की दहाड़ वाकई किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हैं।

Related articles

📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़ – गोवा की जनता के लिए खास रिपोर्ट प्रेस फोटोग्राफर – कृष्णकांत एकनाथ पायाजी, गोवा🚨 मापुसा नगर निगम की...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) गोवा की पहचान हमेशा से स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए रही...

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...