चियान विक्रम की तंगलान का धमाकेदार पोस्टर जारी, जानें कब रिलीज होगा फिल्म

Date:

Share post:

मुंबई: साउथ एक्टर चियान विक्रम की मच अवेटेड फिल्म तंगलान का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। प्रोडक्शन कंपनी ग्रीन स्टूडियोज ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें चियान विक्रम एक छड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। चियान विक्रम के पीछे एक बड़ी भीड़ है। इस कमाल की फिल्म को बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है। इस पोस्टर ने फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताया गया है।

स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते वाले हैं। ये फिल्म 5 अगस्त 2024 को यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन मौके पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तंगलान हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। तो खुद को तैयार कर लीजिए, कभी ना भूलने वाले सफर पर निकलने के लिए, जो ड्रामा, उत्साह और इमोशन से भरपूर होने वाला है। अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें और इस ब्लॉकबस्टर रिलीज के बारे में अधिक अपडेट जानने के लिए बने रहें।

बता दें कि तंगलान केजीएफ की एक सच्ची कहानी है। जब केजीएफ की खोज अंग्रेजों ने की थी, उन्होंने अपने उद्देश्य के लिए इसका शोषण और लूटपाट की थी। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी अवधारणा लाने के साउथ इंडस्ट्री के चलन को आगे ले जाने वाली है। यह साउथ की एक और फिल्म है, जिसका कॉन्सेप्ट बेहद अनोखा है। तंगलान में चियान विक्रम के साथ मालविका मोहनन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

तंगलान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है। चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है। फिल्म के ट्रेलर में एक बेहद ही इंटेंस सीन है। ट्रेलर में एक सांप अचानक से निकलता है और किसी के गले पर काट लेता है। यह सीन साफ दिखाता है कि चल रहे संघर्ष में सबकी गहरी भागीदारी है।

ट्रेलर में विक्रम, तंगलान के रूप में सिल्वर रंग की आउटफिट में पूरी तरह से ढके हुए हैं और ‘हो हा’ चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में उनके साथ चिल्लाती भीड़ सीन की इंटेंसिटी को और बढ़ा रही है। लड़ाई-झगड़े धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर आ जाते हैं, क्योंकि तंगलान को पता चलता है कि यह सब कुछ आरती ने ही रचा है। बैकग्राउंड म्यूजिक और आरती की दहाड़ वाकई किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हैं।

Related articles

एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन के बारे में की खुलकर बात

"25 साल बाद फिर से उठेंगे जरूरी सवाल!" 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पर एकता कपूर का...

🎬 प्रेरणादायक विचार – राजेश भट्ट साब जी (The Great Director of Bollywood) की कलम से 🎬प्रस्तुत – Jan Kalyan Time News, Mumbai व...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "कर्ज चुकाया जा सकता है… पर एहसान चुकाने का...

💐🎉 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई की खास रिपोर्ट 🎉💐दिनांक: 10 जुलाई 2025🖊️ Editor in Chief: राजेश लक्ष्मण गावडे

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai) Bollywood press photographer 🎂💖 बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा संगीता बिजलानी जी को...

🌞✨ 10 जुलाई 2025 ✨🌞📺 RLG Production व Jan Kalyan Time News Mumbai की ओर से🎤 प्रस्तुति: राजेश लक्ष्मण गावडे द्वारा एक अनमोल प्रेरणादायक...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 👏👏 जीवन के अनमोल खजाने 👏👏 🌟 💠 रिश्ते कोई...