नासिक-मुंबई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने 7 गाड़ियों को किया चकनाचूर, 15 लोग घायल

Date:

Share post:

Nashik-Mumbai Highway Accident: महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की सूचना मिली है. नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें करीब 6 से 7 गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं. वहीं, 10 से 15 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कंटेनर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था.

ब्रेक फेल होने के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि इतने बड़े हादसे की वजह कंटेनर का ब्रेक फेल होना था. ब्रेक न लगा पाने की वजह से ड्राइवर के हाथ से कंटेनर का कंट्रोल छूट गया और वाहन हाईवे की साइड पर खड़ी कई गाड़ियों से टकरा गया. हादसे के वक्त सभी गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थीं.

दरअसल, बारिश के दिनों में कसारा घाट में कई जगहों पर झरने बहने लगते हैं. लोग आते जाते इन झरनों के पास खड़े हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शायद ये लोग इसीलिए यहां पर गाड़ियों को खड़ा करके बारिश का लुत्फ उठा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ.

दो दिन पहले भी हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि शनिवार को नासिक के अडगांव के पास भी एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था, जहां एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में चार जनों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, 2 लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार 12 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे मुंबई-आगरा हाईवे पर अडगांव के पास हुआ.
पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी थी कि नासिक से ओजर की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया था. इसकी वजह से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही गाड़ी से ट्रक टकरा गया. इस हादसे में कार सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके भतीजे अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

Related articles

रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा

Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है....

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...