नासिक-मुंबई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने 7 गाड़ियों को किया चकनाचूर, 15 लोग घायल

Date:

Share post:

Nashik-Mumbai Highway Accident: महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की सूचना मिली है. नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें करीब 6 से 7 गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं. वहीं, 10 से 15 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कंटेनर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था.

ब्रेक फेल होने के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि इतने बड़े हादसे की वजह कंटेनर का ब्रेक फेल होना था. ब्रेक न लगा पाने की वजह से ड्राइवर के हाथ से कंटेनर का कंट्रोल छूट गया और वाहन हाईवे की साइड पर खड़ी कई गाड़ियों से टकरा गया. हादसे के वक्त सभी गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थीं.

दरअसल, बारिश के दिनों में कसारा घाट में कई जगहों पर झरने बहने लगते हैं. लोग आते जाते इन झरनों के पास खड़े हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शायद ये लोग इसीलिए यहां पर गाड़ियों को खड़ा करके बारिश का लुत्फ उठा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ.

दो दिन पहले भी हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि शनिवार को नासिक के अडगांव के पास भी एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था, जहां एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में चार जनों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, 2 लोग घायल हो गए. हादसा शुक्रवार 12 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे मुंबई-आगरा हाईवे पर अडगांव के पास हुआ.
पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी थी कि नासिक से ओजर की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया था. इसकी वजह से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही गाड़ी से ट्रक टकरा गया. इस हादसे में कार सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके भतीजे अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...