नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो केवल आपके सफर को केवल आसान नहीं बनता बल्कि सफर को यादगार बनाने का भी एक मौका जरूर देता है। हर दूसरे दिन मेट्रो का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता हैं। दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पर्स चुराते एक चोर को अंकल जी पकड़ लेते हैं। उसके बाद उस इंसान की इतनी पीटाई कर देते हैं कि नेटिज़ेंस उसकी गलती को भूलकर अंकल की क्लास लगा देते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में अंकल जी का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है। अंकल मेट्रो की भीड़ के बीच बीना कुछ सोचे समझे चोर के ऊपर लात घूसे से मारने लगेत हैं। अंकल की एक लात ऐसी पड़ती है कि वहां मौजूद लोगों का भी रिएक्शन रूक नहीं पाता। हालांकि पूरी घटना के दौरान वहां मौजूद सभी लोग ऐसे चुप रहते हैं जैसे मानों कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। अंकल के पिटाई से घायल चोर हाथ जोड़ कर उनसे माफी मांगता नजर आ रहा है।
दिल्ली मेट्रो नहीं तमाशा घर
पूरे वीडियो के दौरान लगातार चोर को यह कहते चुना जा सकता है कि अंकल जी मैं मर जाऊंगा, मझें माफ कर दो, आज के बाद ऐसा कभी नहीं करूंगा। इसके बाद भी अंकल अपने शक्ति प्रदर्शन से बाज नहीं आते हैं और लात जूते बरसाते रहते हैं।
अंकल के इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर की गई है। लगभग 30 सेकंड के इस वीडियो पर अबतक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं हाजरों लोगों ने लाइक करते हुए कमेंट भी किया है।
अंकल पर गुस्साए
एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मैं मानता हूं कि चोर ने चोरी की लेकिन वह माफी मांग रहा है, उसके बाद उसे इस तरह पीटने का क्या मतलब है, आप उसे पुलिस के हवाले कर सकते हैं, उसे पीटने का अधिकार किसी को नहीं है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “चोरी करना गलत है, इससे किसी का भला नहीं होता। इस व्यक्ति ने पर्स चुराया, जो गलत बात है, लेकिन उसके साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह भी मानवीय नहीं है।” वहीं कई यूजर ने दिल्ली में जेब कतरों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
Delhi Metro में अंकल बने हीरो, पर्स चुराते चोर की कर दी इतनी धुनाई की पब्लिक ने लगा दी अंकल की ही क्लास
Date:
Share post: