जियो से मिला एक और झटका मिला, बंद हो गए प्रीपेड के 2 सबसे सस्ते रिचार्ज

Date:

Share post:

नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल टैरिफ को बढ़ा दिया है। जुलाई के शुरुआती महीने में ही ये बढ़ी हुई कीमतें लागू की जा चुकीं थीं। इसी दौरान जियो ने अपने दो प्रीपेड वाले रिचार्ज बंद कर दिए हैं।
रिलायंस कंपनी ने अपने जियो के 149 व 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बरकरार रख कर ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत दी थी, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी को भी कम कर दिया गया था। अब एक रिपोर्ट के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि जियो ने बड़ी चालाकी से इन दोनों रिचार्ज प्लान को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
सिम को एक्टिवेट रखना और भी महंगा
एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि, रिलायंस कंपनी ने अपने जियो के प्लेटफॉर्म से 149 रुपये और 179 रुपये वाले रिचार्ज ऑप्शन को हटा दिया है। जिससे साफ पता चलता है कि अब जियो की सिम को एक्टिवेट रखना और भी महंगा हो गया है। हालांकि जियो के यूजर्स को एक लाभ मिलता है कि जब ग्राहक ने एक्टिव सर्विस वैलिडिटी प्लान के साथ सिम को रिचार्ज नहीं भी किया हो, तो यूजर्स के नंबर पर इनकमिंग तब भी काम करती है।
कम रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों को झटका
रिलायंस जियो के इस फैसले से उन ग्राहकों को धक्का जरुर लगेगा, जो अपने फोन में सस्ता प्रीपेड प्लान डलवाना चाहते थे। इस फैसले के बाद उन्हें कॉलिंग के लिए ज्यादा रुपयों का भुगतान करना होगा। अब जियो यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 189 रुपये का होगा। इस प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिनों की होगी। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्सग का सब्सूक्रि प्शजन मिल सकता है।
प्रीपेड प्लान के बढ़े रेट
मोबाइल टैरिफ बढ़ने से पहले इसी प्लान की कीमत 155 रुपये हुआ करती थी, जो 3 जुलाई से बढ़कर 189 रुपये की हो गई है। इस पर जियो ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि यहीं सुविधाओं वाला प्लान एयरटेल और वीआई के ग्राहकों को 199 रुपये में मिल रहा है। जियो का 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब आपको 249 रुपये में मिलेगा, इस प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिनों की होगी। साथ ही जियो के 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपये हो चुकी है। साथ ही जियो के 239 रुपये वाले जियो प्लान की कीमत अब 299 रुपये हो सकती है, जिसकी वैलिडिटी केवल 28 दिनों तक ही होगी। जियो ने अपने अन्य प्रीपेड प्लान के रेट में भी कई अहम बदलाव किए है।

Related articles

रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा

Deva Box Office Collection Day 5: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ शाहिद कपूर की साल 2025 की पहली फिल्म है....

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...