मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। रेपो रेट 6.50% पर यथावत है। रेपो रेट में बदलाव नहीं होने की वजह से बैंकों की तरफ से कर्ज की दरों में बदलाव की संभावना नहीं है। यानी न तो होम-कार और पर्सनल लोन की ईएमआइ में बढ़ोतरी होगी और न ही बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। लेकिन रिजर्व बैंक ने महंगाई को लेकर आशंका जताई है।
आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति जारी करते हुए कहा कि कुछ खरीफ फसलों की खेती में आई गिरावट और जलाशयों में पानी का स्तर पिछले साल के मुकाबले कम रहने की वजह से महंगाई को लेकर चुनौती बनी हुई है। वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता की वजह से महंगाई का खतरा कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर फूड और एनर्जी कीमतों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। आरबीआइ ने वर्ष 2023-24 के लिए खुदरा महंगाई के अनुमान में बदलाव नहीं किया है और इसे 5.4% पर बरकरार रखा है।
अब पर्सनल लोन लेना होगा अधिक कठिन…
आरबीआइ ने कहा, अनसिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है और अर्थव्यवस्था को लगने वाले किसी भी झटके की स्थिति में बैकों के सामने काफी मुश्किलें आ सकती हैं। शक्तिकांत दास ने कहा, पर्सनल लोन में काफी तेज ग्रोथ दर्ज की जा रही है। अगस्त 2023 तक 48 लाख करोड़ रुपए के अनसिक्योर्ड लोन थे जो कि पिछले साल से 31% ज्यादा है। आरबीआइ गवर्नर ने कहा, इस पर निगरानी रखने की जरूरत है। आरबीआइ की इस हिदायत से अब लोगों को आसानी से पर्सनल लोन मिलने में कठिनाई हो सकती है।
बॉन्ड की बिक्री होगी
शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआइ नकदी प्रबंधन के लिए खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री कर सकता है। हमें मौद्रिक नीति के रुख के अनुरूप नकदी का प्रबंधन करने के लिए खुले बाजार में बॉन्ड की बिक्री पर विचार करना पड़ सकता है। आरबीआइ के इस फैसले से शुक्रवार को बॉन्ड के प्रतिफल में 2% तक तेजी आई और बॉन्ड यील्ड 7.35% पर पहुंच गया।
आरबीआइ की ओर से ब्याज दरें नहीं बढ़ाने से भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को रौनक दिखी। सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर 65,995 और निफ्टी 108 अंक बढ़कर 19,653 के स्तर पर बंद हुआ। त्योहारी सीजन में ब्याज दरें नहीं बढ़ने से कार-बाइक के साथ मकानों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इससे शेयर बाजार में शुक्रवार को रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी आई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.08 चढ़ गया। वहीं ऑटोमोबाइल और बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी रही। शेयर बाजार में सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 में 0.52%, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.62% फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.56% की बढ़त देखने को मिली।
6.50% की दर से भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2023-24 में बढ़ने का अनुमान, आरबीआइ ने ग्रोथ रेट अनुमान को रखा बरकरार
सितंबर तिमाही
दिसंबर तिमाही
मार्च तिमाही
जून तिमाही
