Gujarat Accident News: गुजरात के डांग में घाटी में गिरी बस, 2 बच्चों की मौत, कई लोग घायल

Date:

Share post:

Bus Accident In Gujarat: गुजरात के डांग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईवे पर बस पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 64 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को आहवा और सापुतारा के अस्पताल में इलाज के ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सापुतारा घाटी में हुआ है. ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डांग जिले में रविवार को 65 यात्रियों को ले जा रही एक बस राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलट गई, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना पहाड़ी शहर सापूतारा से लगभग 2 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब 5 बजे हुई.
गुजरात के डांग में पर्यटकों से भरी बस पलटी
जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे सापुतारा घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और 108 की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी. घायल लोगों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बस एक अन्य गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश में सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए पलट गई.

Related articles

📰✨ जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई ✨📰शीर्षक : “श्रद्धा और सबूरी से सपने होंगे पूरे – साईं बाबा का अमृत संदेश, बॉलीवुड Writer Director...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) मुंबई से बॉलीवुड के जाने-माने लेखक और निर्देशक राजेश भट्ट साहब...

नाना पटोले का आरोप- पूर्व नियोजित था खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना, राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है भाजपा

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने आरोप लगाया कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद...

📰✨ जन कल्याण टाइम न्यूज़, नवसारी (गुजरात) ✨📰रिपोर्टिंग : बी. आशिष (प्रेस फ़ोटोग्राफ़र, नवसारी गुजरात)

B Ashish (bollywood press photographer Mumbai.) 🚧 नवसारी विजलपोर रेलवे क्रॉसिंग पर जनता की बड़ी परेशानी 🚧 नवसारी जिले के...