Gujarat Accident News: गुजरात के डांग में घाटी में गिरी बस, 2 बच्चों की मौत, कई लोग घायल

Date:

Share post:

Bus Accident In Gujarat: गुजरात के डांग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईवे पर बस पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 64 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को आहवा और सापुतारा के अस्पताल में इलाज के ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सापुतारा घाटी में हुआ है. ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डांग जिले में रविवार को 65 यात्रियों को ले जा रही एक बस राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलट गई, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना पहाड़ी शहर सापूतारा से लगभग 2 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब 5 बजे हुई.
गुजरात के डांग में पर्यटकों से भरी बस पलटी
जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे सापुतारा घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और 108 की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी. घायल लोगों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बस एक अन्य गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश में सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए पलट गई.

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...