Gujarat Accident News: गुजरात के डांग में घाटी में गिरी बस, 2 बच्चों की मौत, कई लोग घायल

Date:

Share post:

Bus Accident In Gujarat: गुजरात के डांग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाईवे पर बस पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 64 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को आहवा और सापुतारा के अस्पताल में इलाज के ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सापुतारा घाटी में हुआ है. ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डांग जिले में रविवार को 65 यात्रियों को ले जा रही एक बस राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलट गई, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना पहाड़ी शहर सापूतारा से लगभग 2 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब 5 बजे हुई.
गुजरात के डांग में पर्यटकों से भरी बस पलटी
जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे सापुतारा घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और 108 की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी. घायल लोगों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. कुछ का इलाज निजी अस्पताल में भी किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बस एक अन्य गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश में सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए पलट गई.

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...