Bihar News: चादर से मुंह ढक कर सोई थी महिला, बदमाशों ने पति समझ, कर दी पत्नी की हत्या

Date:

Share post:

Woman Murder In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में घर के बरामदे में सोई एक महिला को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृत महिला कि पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव निवासी दिनेश कुमार महतो की पत्नी इंदु देवी के रूप मे हुई है.
रात 12 बजे के बाद हुई महिला की हत्या
मृतका के पति दिनेश कुमार महतो ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी घर के बरामदे में रात में सोये थे. करीब 12 बजे के आस पास मुझे ठंड लगने लगी तो पत्नी से बोला चलो घर के अंदर सोने, मगर पत्नी बोली आप चले जाइए हम यहीं सोएंगे, जिसके बाद हम घर के अंदर सोने चले गए. थोड़ी देर बाद घर के बाहर गोली की आवाज सुनाई दी. घर से निकला तो देखा तीन लोग भाग रहे थे. जिसके बाद मैंने हल्ला किया गया तब अगल बगल के लोग भी वहां पहुंच गए. उसके बाद हम अपनी पत्नी को उठाने लगे तो देखा उसके सिर से खून निकल रहा था.
घटना कि सूचना हमने तुरंत पुलिस को दी. मृतका के पति ने बताया कि मेरा गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों से जमीन विवाद चल रहा है, जिस कारण कई बार मारपीट भी की गई है. दबंग लोगों के द्वारा मेरी हत्या की जानी थी, क्योंकि मै खुद रोज घर के बरामदे में सोता था. अपराधियों ने बरामदे पर अकेला देखा होगा और चेहरा ढका हुआ था तो वो लोग मेरे बारे में समझ गए होंगे कि मैं सोया हूं. इसी कारण गोली चला दी. मगर उस जगह मेरी पत्नी सोई थी और उसे गोली लग गई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पुलिस का क्या है कहना ?
घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए. स्थानीय लोगों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है. थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता ने बताया कि पुलिस हर बिंदु को ध्यान मे रखकर जांच कर रही है, मगर प्रथम दृष्ट्यां जमीन विवाद ही लग रहा है.

Related articles

प्रेस की आजादी पर भयानक हमला’, पंजाब के शीश महल विवाद को लेकर AAP पर भड़के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर आरोप लगे हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह पंजाब में भी भगवंत...

नवी मुंबई के मौसम का आज कैसा रहेगा मिजाज, क्या

इंडिया वुमेंस वर्सेस साउथ अफ्रीका वुमेंस आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई में...

न बाइक, कार और ट्रक…गुजरात में नदी पर बने इस पुल ने कर डाली 27 करोड़ की कमाई, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा

कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया...

विधानसभा सत्र खत्म, अब नगरोटा उपचुनाव में तेज होगा चुनाव प्रचार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नगरोटा विधानसभा उपचुनाव का माहौल और गरमाने लगा है। राजनीतिक...