मुंबई : अपना घर खरीदने का सपना हर कोई देखता है। घर खरीदने के लिए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन करवाना काफी अहम हो जाता है। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने मुंबई शहर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को लेकर एक जानकारी सांझा की है। इस शेयर की गई जानकारी के अनुसार पता चला है कि जून के इस महीने में मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के मामलों में भारी इजाफा हुआ है।
इस महीने मुंबई में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन बढ़ा है। इस बढ़त से पता लगा है कि जून महीने में 11,575 यूनिट प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई है।
मई की तुलना में कम रही
महाराष्ट्र सरकार के पोर्टल से रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर (बंबई नगर निगम के अधिकार के तहत क्षेत्र) में जून में 11,575 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जबकि पिछले साल इसी महीने में 10,319 इकाइयों का पंजीकरण हुआ था। हालांकि, जून में पंजीकरण की संख्या मई की तुलना में कम रही। मई में 12,000 संपत्तियां का पंजीकरण हुआ था।
पंजीकरण का बड़ा हिस्सा आवासीय संपत्तियों
पंजीकरण का बड़ा हिस्सा आवासीय संपत्तियों का है। खरीदारों के बढ़ते भरोसे के बीच चालू कैलेंडर साल 2024 के पहले छह माह में मुंबई में संपत्तियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10,000 इकाई से ऊपर रहा है।
पिछले 12 साल का सबसे ऊंचा स्तर
संपत्ति सलाहकार ने कहा कि जून, 2024 में मुंबई में संपत्तियों के पंजीकरण का आंकड़ा पिछले 12 साल का सबसे ऊंचा स्तर है। नाइट फ्रैंक ने कहा कि आर्थिक समृद्धि बढ़ने तथा घर खरीदने को लेकर धारणा अनुकूल होने की वजह से संपत्ति के पंजीकरण में उछाल आया है।
रियल एस्टेट बाजार की मजबूती
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘संपत्ति बिक्री पंजीकरण में सालाना आधार पर लगातार वृद्धि मुंबई के रियल एस्टेट बाजार की मजबूती को दर्शाती है।”
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
