शरद पवार ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी। बोलें; ‘भारत जोड़ो यात्रा से…’

Date:

Share post:

Sharad Pawar on Opposition Leader in Lok Sabha: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं. वह 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. मंगलवार रात कांग्रेस पार्टी ने इसकी जानकारी दी है. अब कांग्रेस के इस फैसले पर एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
शरद पवार ने ‘X’ पर कहा, “भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई! भारत जोड़ो यात्रा से मिला अनुभव इस पद पर काम करते हुए उनके काम आएगा. राहुल गांधी को संविधान और जनहित की रक्षा की उनकी दिलचस्प यात्रा के लिए शुभकामनाएं!!”
कांग्रेस की तरफ से लिया गया बड़ा फैसला
मीडिया को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरी महताब को पत्र लिखकर सूचित किया है कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालेंगे और इस फैसले के बारे में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को एक पत्र भेजा गया है. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भारतीय ब्लॉक के नेताओं की बैठक के तुरंत बाद राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गई.
यद्यपि यह पहला संवैधानिक पद होगा जिसे राहुल गांधी अपने ढाई दशक से अधिक के लम्बे राजनीतिक जीवन में संभालेंगे, यहां उन सभी अन्य संसदीय पदों का विवरण दिया गया है जिन्हें कांग्रेस नेता ने अतीत में संभाला है. 2019 में, राहुल गांधी चौथी बार लोकसभा के सदस्य चुने गए और रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया. यह समिति रक्षा मंत्रालय की रक्षा नीतियों और निर्णय लेने की विधायी निगरानी करती है. उसी वर्ष, उन्होंने विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया.

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...