शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश प्रदेश के शाहजहांपुर थाना परौर क्षेत्र के असतौली गांव का रहने वाले 20 साल के युवक ने अपनी 18 साल की चचेरी बहन के साथ मकान के अंदर बने भूसे के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक ही कपड़े से लोहे के पाइप से लटके थे। परिजन ने देखने के बाद इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सबसे पहले दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद दोनो के कपड़ों की तलाशी ली गई।
बताया जा रहा है कि उनके कपड़ों से कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजन से आत्महत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की। हालांकि परिवार ने पुलिस को अभी कुछ भी खुलकर नहीं बताया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का सगा रिश्ता होने के कारण परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था। घटना के बाद आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनो के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव मे तैनात की गई फोर्स, गांव मे छाया मातम
पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर तीन बजे की है। काफी देर बाद ग्राम प्रधान से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर फौरन पहुंच गई थी। युवक-युवती के द्वारा फाँसी लागने के बाद पूरे गाँव में मातम छा गया। दोनों युवक-युवती रिश्ते में सगे चचरे भाई -बहन थे। घटना के बाद गांव मे स्थिति शान्तिपूर्वक रहे, इसे देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बीस साल के युवक और 18 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
What's Hot
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
