
रोहतक। इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से दूसरे दल घबरा गए हैं। इसी के चलते मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। ऐसे लोगों को अब उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा और इसके लिए लीगल नोटिस भी भेजे जाएंगे। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने ये बातें कहीं। वह वीरवार को हुडा कॉम्प्लेक्स में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।अभय ने कहा कि उनकी छवि खराब करने वाले लोग सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो उन्हें अदालत का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान योगेश गुप्ता व मुकुल भारद्वाज ने इनेलो का दामन भी थामा। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से लाखनमाजरा में स्टेडियम बनवाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। कहा, पहले मान हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दें, इसके बाद स्टेडियम की बात सोचें
इस अवसर पर उमेद सिंह लोहान, डॉ. नफे सिंह लाहली, जिला शहरी अध्यक्ष राकेश सहगल, इंद्र सिंह ढुल, कृष्ण कौशिक अधिवक्ता, राजबीर वाल्मीकि, लक्की सरदार आदि मौजूद रहे।

