
मुंबई में बीती रात सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस शो के साथ आर्यन खान ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन में हाथ आजमाया है. शो के प्रीमियर में आर्यन को सपोर्ट करने पूरा परिवार आया था.
उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी को भी स्क्रीनिंग में देखा गया. ब्राजीलियन मॉडल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग लगीं.
लारिसा ने अकेले ही पैप्स को पोज दिए. उन्हें और आर्यन खान को साथ में नहीं देखा गया. दोनों ने अपने रिलेशन को फिलहाल सीक्रेट रखा है.
फैंस ने लारिसा के लुक की तारीफ की है. यूजर्स का मानना है आर्यन और लारिसा साथ में अच्छे दिखेंगे. एक शख्स ने लारिसा को खान-दान की बहू बोलकर एड्रेस किया.
लारिसा ने आर्यन के शो की अनाउंसमेंट के दौरान उन्हें सपोर्ट किया था. मॉडल ने स्टारकिड पर गर्व जताया था. आर्यन ने लारिसा की इंस्टा स्टोरी को री-शेयर किया था.
शो की स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में देखा गया. रणबीर ने व्हाइट सूट-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट कैरी की. वो मूंछों में दिखे.
रणबीर का ये बदला लुक फैंस को पसंद आया है. उनके किलर लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. वहीं आलिया डीवा लगीं. वो व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में गॉर्जियस लगीं.
कपल ने साथ में पैप्स को पोज दिए. यूजर्स ने उनकी जोड़ी को हिट बताया है. उनके अलावा प्रीमियर नाइट में काजोल-अजय देवगन, माधुरी दीक्षित-डॉक्टर नेने को भी स्पॉट किया गया.