

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai)
Bollywood press photographer
भारत सरकार की तरफ से 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान हो गया है और 35 साल में पहली बार बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें ‘जवान’ फिल्म के लिए ये सम्मान मिला है। ‘किंग खान’ और ‘बादशाह ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान (SRK) की स्टारडम पूरी दुनिया में फैली हुई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े सम्मान और अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख़ खान अपने करिश्मे, चतुराई और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के साथ ही ये सही वक्त है शाहरुख़ खान की इस फिल्म में दी गई मस्ती और धमाल को याद करने का। शाहरुख़ खान ने नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपने नाम एक और बड़ा सम्मान जोड़ लिया है। लेकिन इससे पहले भी उन्हें दुनिया के कई बड़े और खास अवॉर्ड मिले हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया है और फ्रांस सरकार ने उन्हें ऑर्डर द आर्ट्स एट लेटर्स और लीजन ऑफ ऑनर जैसे बड़े सम्मान दिए हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय