साउथ से बॉलीवुड तक बड़ी फिल्मों की पहली पसंद हैं दीपिका पादुकोण, ये प्रोजेक्ट्स बनाएंगे इंडिया की हीरोइन नंबर 1

Date:

Share post:

दीपिका इस वक्त ऐसी फॉर्म में हैं कि उनके पास एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कही जाने वालीं दीपिका को ये प्रोजेक्ट अब इंडिया की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनाने का दम रखते हैं. आइए बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों काफी चर्चा में रहीं. वजह थी ‘एनिमल’ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ से उनका बाहर निकलना. वांगा की ‘स्पिरिट’ उन सबसे बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स में से एक है जिनका इंतजार जनता टकटकी लगाए कर रही है. फिल्म के हीरो प्रभास हैं और इसमें कई इंटरनेशनल एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर भी रिपोर्ट्स आ रही हैं.

ऐसे में अचानक से दीपिका का इस फिल्म से अलग होना और उनके फिल्म छोड़ने की वजहों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन चलता रहा. मगर इस सारे शोरशराबे से दूर दीपिका ने इसपर कुछ भी रियेक्ट नहीं किया. जब दुनिया ‘स्पिरिट’ से उनकी एग्जिट पर चर्चा कर रही थी तभी दीपिका का नया प्रोजेक्ट अनाउंस हो गया और ये फिल्म खुद इंडिया की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है.

ये दीपिका के स्टारडम का कद बताता है. इस वक्त वो ऐसी फॉर्म में हैं कि उनके पास एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कही जाने वालीं दीपिका को ये प्रोजेक्ट अब इंडिया की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनाने का दम रखते हैं. आइए बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में.

लॉकडाउन के बाद दीपिका का दम

चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘पद्मावत’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं दीपिका ने लॉकडाउन के बाद वाले दौर में वो मुकाम हासिल कर लिया है कि बड़े स्केल और बजट वाले हर प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स पहले उनके नाम पर जरूर विचार करते हैं.

लॉकडाउन के बाद उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ थी. सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल प्रोजेक्ट का हिस्सा होना दीपिका के करियर के लिए एक बड़ा बूस्ट लेकर आया. ‘पठान’ शाहरुख जैसे सुपरस्टार की ऐसी फिल्म थी, जिसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही सारा फोकस उन्हीं पर था. फिर भी दीपिका ने अपने लिए एक ऐसा किरदार चुना जो सिर्फ हीरो के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं है, बल्कि फिल्म के प्लॉट में भी उसका बहुत बड़ा रोल है. इससे ये दिखा कि सुपरस्टार्स का भौकाल बनाने वाली फिल्मों में भी वो अपने हिस्से की जमीन पर डटकर खड़ी रहती हैं और इससे फिल्म को वजन मिलता है.

इसके बाद नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 AD’ वो पैन-इंडिया हिट बनकर आई जिसने नॉर्थ से लेकर साउथ तक दीपिका को जमकर तारीफ दिलाई. प्रभास जैसे सुपरस्टार और अमिताभ बच्चन जैसे लेजेंड के बीच भी दीपिका ने अपने काम से लोगो को जमकर इम्प्रेस किया. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और ‘जवान’ जैसी बड़ी पैन-इंडिया फिल्म में शानदार कैमियो से भी दीपिका को जमकर नए फैन्स मिले. दीपिका की इस पावर का असर ये है कि इस वक्त वो कई ऐसे प्रोजेक्ट्स की लीडिंग लेडी हैं जो पैन-इंडिया लेवल पर धमाका करने वाले हैं.

किंग

सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म अब ‘किंग’ होगी जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इस फिल्म को एक बिग बजट एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. फिल्म की कास्ट में अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत और रानी मुखर्जी जैसे कलाकारों के होने की भी रिपोर्ट्स हैं. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. ‘किंग’ वो फिल्म है जिसका इंतजार हर बॉलीवुड फैन को है क्योंकि शाहरुख ने एक बार फिर इस फिल्म में एक बहुत अलग अवतार में नजर आने का वादा किया है.

कल्कि 2898 AD- पार्ट 2

तेलुगू इंडस्ट्री से आई ‘कल्कि 2898 AD’ के कॉन्सेप्ट और आईडिया ने पूरे देश के फिल्म फैन्स को ये उम्मीद दी कि अपनी मिट्टी और संस्कृति से निकली, हॉलीवुड लेवल की फिल्म स्क्रीन पर लाना बिल्कुल संभव है. फिल्म में दीपिका का किरदार सबसे महत्वपूर्ण कहा जा सकता है

कल्कि 2898 AD’ की कहानी दीपिका के किरदार की प्रेग्नेंसी पर बेस्ड है और अभी कहानी में उनके बच्चे का जन्म से लेकर, उसके विष्णु अवतार होने तक का ट्रैक पूरी तरह बाकी है जो सीक्वल में नजर आएगा. पहली ही फिल्म को जैसी शानदार कामयाबी मिली, उससे ये तय है कि सीक्वल बहुत बड़ा धमाका करेगा.

ब्रह्मास्त्र 2- देव

रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉलीवुड से एक ग्रैंड सुपरहीरो फिल्म बनाने की कोशिश थी जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. इस फिल्म में दीपिका ने अमृता के किरदार में कैमियो किया था. पहले पार्ट के एंड में ये हिंट दिया गया था कि अगले पार्ट के कहानी अमृता और देव के किरदारों पर बेस्ड होगी. इस हिंट के बाद से ही जनता को दीपिका के किरदार की कहानी पर्दे पर देखने का इंतजार है. हाल ही में रिपोर्ट्स में कहा गया कि अभी ‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर काम शुरू होने में लंबा वक्त लगेगा. लेकिन इस बीच दीपिका के पास भी शानदार-दमदार फिल्मों की कोई कमी नहीं है.

अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म

हाल ही में ‘जवान’ डायरेक्टर एटली ने अपने ग्रैंड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट से सभी को सरप्राइज कर दिया. वो अब अल्लू अर्जुन के साथ एक अलग तरह के संसार पर बेस्ड कहानी लेकर आने वाले हैं. इसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है मगर अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म होने की वजह से इसे अभी AA22XA6 कहा जा रहा है.

इस फिल्म की अनाउंसमेंट से ही नजर आ रहा है कि ये कुछ अद्भुत किस्म का प्रोजेक्ट होने वाला है जो शायद कोई सुपरहीरो स्टोरी भी लेकर आए. इस फिल्म में दीपिका की एंट्री की अनाउंसमेंट ने भी जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अनाउंसमेंट वीडियो में दीपिका मोशन-कैप्चर इक्विपमेंट के साथ नजर आ रही हैं. ये प्रोजेक्ट इंडिया के उन सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से है जिनपर भारतीय सिनेमा लवर्स की नजरें लगी हुई हैं.

पठान 2

यश राज फिल्म्स का स्पाई-यूनिवर्स भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस साल इस यूनिवर्स से दो बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं- ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और आलिया भट्ट-शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’. इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बाद स्पाई यूनिवर्स के जो बड़े प्रोजेक्ट्स पाइप-लाइन में हैं उनमें से एक शाहरुख और दीपिका की ‘पठान 2’ भी है. अभी इस प्रोजेक्ट के शुरू होने और रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन आगे चलकर किसी स्टेज पर इस प्रोजेक्ट पर काम होना लगभग तय है.

दीपिका के ये पांचों प्रोजेक्ट एक भाषा या इंडस्ट्री तक सीमित रहने सवाले नहीं हैं. ये सभी पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स हैं और ये पूरे देश की फिल्म ऑडियंस को अपील करने वाले हैं. इन सभी प्रोजेक्ट्स में बॉक्स ऑफिस पर इंडिया की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने का पोटेंशियल है. अगर ये फिल्में अपने पोटेंशियल और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरीं तो दीपिका यकीनन इंडिया की टॉप एक्ट्रेस बन जाएंगी.

Related articles

सुरगाना ग्रामीण रुग्णालय में लापरवाही की हद: न सफाई, न सुरक्षा, न व्यवस्था!

JKT.ब्यूरो भास्कर.एस.महालेमहाराष्ट्र।। जिला नाशिक सुरगाना तालुका का ग्रामीण रुग्णालय इस समय बदहाल व्यवस्था और लापरवाहियों का शिकार है।...

Supreme Court: राजनीतिक दलों को POSH कानून का पालन करने का निर्देश देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से यह निर्देश देने...

Shilpa Shirodkar: 90 के दशक में मचाया था तहलका लेकिन अब ऐसे दिखती हैं शिल्पा शिरोडकर, देखें लेटेस्ट लुक्स

Bollywood Actress Shilpa Shirodkar Glamorous Looks: एक समय में फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाली शिल्पा शिरोडकर आज...

🌸🙏 साईराम 🙏🌸“बैठे रहो शांत… मैं सब संभाल लूंगा!”— साईं बाबा(एक प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाला संदेश)🎤 प्रेरणादायक विशेष संबोधन — राजेश...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕉️ भावपूर्ण संदेश: साईं बाबा कहते हैं —"शांत होकर बैठो, मैं...