
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के निर्णय से शेयर बाजार में जश्न का माहौल है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में करीब 3 फीसदी तेजी (Rally in Stock Market) देखने को मिल रही है. सुबह 11:40 बजे सेंसेक्स 2300 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 81,782 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि निफ्टी 725 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 24,736 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. बैंक से लेकर आईटी, ऑटो से लेकर मेटल और फार्मा सहित सभी प्रमुख इंडेक्स में मजबूती दिख रही है. वहीं बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया.
बता दें कि पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के चलते शेयर बाजार पर दबाव रहा था. बीते शुक्रवार को जंग बढ़ने की आशंका के चलते बाजार में बड़ी गिरावट आई थी. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के एयर बेस और रक्षा ठिकानों पर मजबूत जवाबी हमला किया था, जिससे हालात बिगड़ गए थे. अब, भारत-पाकिस्तान तनाव में कमी, चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों और विदेशी निवेशकों की वापसी से बाजार का मूड पूरी तरह बदल चुका है.
निवेशकों ने कुछ ही घंटों में कमाए 13 लाख करोड़
शेयर बाजार में आई इस मजबूत रैली के चलते निवेशकों ने कुछ ही घंटों में 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए. आज सुबह 11:40 बजे बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 4,29,87,665.13 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 9 मई को बाजार बंद होने पर यह 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये था. यानी निवेशकों की दौलत में 13.50 लाख करोड रुपये से ज्यादा इजाफा हुआ.
क्या बाजार में और बढ़ेगी तेजी
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट, आनंद जेम्स का कहना है कि हम निश्चित रूप से इतनी तेज उछाल की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन पिछले शुक्रवार को हम इस उम्मीद के साथ गए थे कि बाजार कंसोलिडेशन की ओर जाएगा, न कि सीधे टूटेगा. इसका कारण था 200 दिन की SMA (24050 के पास) और फिबोनाची सपोर्ट (23950-870 के पास).



