
वाराणसी में खेल प्रतियोगिताएं कई स्थानों पर आयोजित हो रही हैं। क्रिकेट, स्वीमिंग के साथ ही कई खेलों में खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है।
सनबीम रोहनिया ग्राउंड में बनारस क्रियेटर्स क्रिकेट लीग के चौथे दिन बुधवार को खेले गए दो मुकाबलों में बल्ले और गेंद का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। गोदौलिया ग्लेडियेटर्स और अस्सी एवेंजर्स की टीम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अंक बटोरे।
दिन का पहला मुकाबला गोदौलिया ग्लेडियेटर्स और अस्सी एवेंजर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोदौलिया ग्लेडियेटर्स की टीम अस्सी एवेंजर्स के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी।
टीम निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट गवांकर केवल 62 रन ही बना सकी। गोदौलिया ग्लेडियेटर्स की ओर से अमन ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। अस्सी एवेंजर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर कुल 9 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अस्सी एवेंजर्स की शुरुआत शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया। विवेक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 25 रन की नाबाद पारी खेली।
उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अस्सी एवेंजर्स ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीतकर लीग में अपनी स्थिति मजबूत की। इस मैच में गोदौलिया ग्लेडियेटर्स की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण भी कुछ खास नहीं रहा, जिसका फायदा अस्सी एवेंजर्स के बल्लेबाजों ने उठाया।
दिन का दूसरा मुकाबला रामनगर रॉयल्स और सारनाथ स्पार्टन्स के बीच खेला गया। रामनगर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 67 रन बनाए। टीम के लिए दीपक और अंकित ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और रन जोड़े। हालांकि, स्पार्टन्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रामनगर रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
जवाब में स्पार्टन्स के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की और मात्र 7 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज विश्वास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन की पारी खेली, जिसमें कई छक्के और चौके शामिल थे। उनकी इस धुआंधार पारी ने रामनगर रॉयल्स के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और टीम को आसानी से जीत मिल गई। विश्वास को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
द्वितीय वाराणसी कप रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 31 को
द्वितीय वाराणसी कप रैपिड शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में होगी। प्रतियोगिता में 160 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी के साथ-साथ महिला वर्ग और विभिन्न आयु वर्गों जैसे अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 17 (बालक एवं बालिका) में खेली जाएगी। ओपन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार और ट्रॉफी या मेडल से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार से संपर्क करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
