

राजेश लक्ष्मण गावड़े
मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम)
ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फ़िल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को होगी। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है मानसी बागला और वरुण बागला ने, और फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी निरंजन अय्यंगर और मानसी बगला ने लिखा है। इसका म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आंखों की गुस्तखियां' सिर्फ एक प्यार की कहानी नहीं है। इसमें दिल को छू जाने वाले इमोशन्स भी हैं। इस फिल्म को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच काफी एक्साइटमेंट है, जिसका एक कारण नवोदित अदाकारा शनाया कपूर भी हैं। दरअसल शनाया, अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं और इस फिल्म के साथ अपना मच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और फिल्म में वो बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी के अपोजिट हैं, जिनकी परफॉर्मेंस हमेशा नेचुरल और दिल से जुड़ी होती हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय



