
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। सरकार ने यह फैसला एमएसआरटीसी अधिनियम-1950 के तहत किया है। सरनाईक इस पद पर नियुक्त होने वाले 26वें चेयरमैन हैं। यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब एमएसआरटीसी घाटे, कर्मचारियों की हड़ताल, पुराने बस बेड़े और यात्रियों की घटती संख्या जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है।
बोर्ड में बने रहेंगे संजय सेठी
दो महीने पहले सरकार ने परंपरा से हटकर आईएएस अधिकारी संजय सेठी को एमएसआरटीसी का चेयरमैन नियुक्त किया था, जबकि अब तक यह पद किसी जनप्रतिनिधि को ही दिया जाता रहा है। सेठी को पद से हटाया गया है, लेकिन वे निगम के निदेशक मंडल में पदेन सदस्य के रूप में बने रहेंगे।
‘एमएसआरटीसी को बनाऊंगा आर्थिक रूप से सशक्त’
अपनी नियुक्ति पर सरनाईक ने कहा, ‘‘एमएसआरटीसी जो महाराष्ट्र की आम जनता की लोकवाहिनी है, उसे आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर बेहतर गुणवत्ता वाली परिवहन सेवा बनाना मेरा लक्ष्य है।’’
घाटे से जूझ रहा है एमएसआरटीसी
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों में से एक एमएसआरटीसी पिछले कुछ वर्षों से घाटे में चल रहा है। हाल ही में दैनिक वित्तीय घाटा कम करने के लिए किराये में 14.95% की बढ़ोतरी की गई थी।




