Surat: सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम करने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुद को आईपीएस अधिकारी बताने के आरोप में युवक को पकड़ा है। डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद सरमज आलम के रूप में हुई है जो कि बिहार का मूल निवासी है।
लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस की वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने का शौकीन है। आलम दुकानों पर जाता था और पुलिस की वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया।

आईपीएस अधिकारी का लगा हुआ था बैज
एक विशिष्ट सूचना के आधार पर गढ़वी ने कहा कि पता चला कि एक व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर के उधना इलाके में सड़क पर वाहनों को रुकने के लिए कह रहा था। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आलम को पकड़ लिया, जिसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर आईपीएस अधिकारी का बैज लगा हुआ था।

डीसीपी ने कहा ‘पुलिस को उसके बैग से एक वॉकी-टॉकी वाला खिलौना, एक पिस्तौल के आकार का सिगरेट लाइटर, आंध्र प्रदेश पुलिस का एक बैज और एक अन्य पुलिस की वर्दी मिली। आलम बिहार का मूल निवासी है और उसने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह पिछले सात वर्षों से सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि आलम ने एक ऑनलाइन स्टोर से आईपीएस बैज खरीदा था।

खाकी वर्दी पहनने का है शौक
आलम ने पुलिस को बताया कि उसे लोगों को प्रभावित करने के लिए खाकी वर्दी पहनने का शौक है और यह पहली बार है जब उसने आईपीएस कंधे पर बैज लगाया है। इससे पहले वह पुलिस की वर्दी पहनकर बाजार में घूमता था, लेकिन आईपीएस बैज नहीं लगाता था। वह दुकानों पर जाता था और वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया था। अब तक गढ़वी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को पुलिस बताकर किसी से पैसे नहीं वसूले। आलम को आईपीसी की धारा 170 और 171 के तहत प्रतिरूपण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्रताप सरनाईक बने एमएसआरटीसी के नए चेयरमैन आईएएस अधिकारी संजय सेठी को हटाकर महाराष्ट्र सरकार ने की नियुक्ति

Date:

Share post:

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। सरकार ने यह फैसला एमएसआरटीसी अधिनियम-1950 के तहत किया है। सरनाईक इस पद पर नियुक्त होने वाले 26वें चेयरमैन हैं। यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब एमएसआरटीसी घाटे, कर्मचारियों की हड़ताल, पुराने बस बेड़े और यात्रियों की घटती संख्या जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है।

बोर्ड में बने रहेंगे संजय सेठी
दो महीने पहले सरकार ने परंपरा से हटकर आईएएस अधिकारी संजय सेठी को एमएसआरटीसी का चेयरमैन नियुक्त किया था, जबकि अब तक यह पद किसी जनप्रतिनिधि को ही दिया जाता रहा है। सेठी को पद से हटाया गया है, लेकिन वे निगम के निदेशक मंडल में पदेन सदस्य के रूप में बने रहेंगे।

‘एमएसआरटीसी को बनाऊंगा आर्थिक रूप से सशक्त’
अपनी नियुक्ति पर सरनाईक ने कहा, ‘‘एमएसआरटीसी जो महाराष्ट्र की आम जनता की लोकवाहिनी है, उसे आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर बेहतर गुणवत्ता वाली परिवहन सेवा बनाना मेरा लक्ष्य है।’’

घाटे से जूझ रहा है एमएसआरटीसी
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों में से एक एमएसआरटीसी पिछले कुछ वर्षों से घाटे में चल रहा है। हाल ही में दैनिक वित्तीय घाटा कम करने के लिए किराये में 14.95% की बढ़ोतरी की गई थी।

Related articles

Stock Market : सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24347 पर, ADANIPORTS टॉप गेनर, NESTLEIND टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली...

कोकण परिक्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया100 दिवसीय विशेष अभियान में सफलता

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार आयोजित 100 दिवसीय कार्यालयीन सुधारणा विशेष अभियान के तहत भारतीय गुणवत्ता...

सिने फलक पर उभरती अदाकारा दिव्या प्रधान

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) सिने फलक पर उभरती अदाकारा: दिव्या प्रधानबॉलीवुड...