

Bollywood press photographer
Reporting By: B.Ashish
टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की नवीनतम प्रस्तुति हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। धरती के नीचे बनी अनजान गुफाओं के अंदर अनजानी ताकतों से लड़ने वाली एक माँ के अटूट जज़्बे की दास्तान बयां करती फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर भूतिया रीति-रिवाज़, भूतिया आकृतियाँ और बेचैनी बढ़ाने वाली लोक कहानियाँ एक ख़ौफ़नाक माहौल बनाती है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में
नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली ख़ान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा की भी अहम भूमिका है। भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों के विभिन्न क्षेत्रों में 11अप्रैल को ‘छोरी 2’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





