
रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट
सीबीआई ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
मुंबई। सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार को मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है। सुशांत के पिता द्वारा रिया पर लगाए गए आरोपों और रिया द्वारा सुशांत के परिवार पर लगाए गए आरोपों पर भी सीबीआई ने जांच के बाद मामला बंद करने की सिफारिश की है।
चार साल की जांच के बाद कोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था। इसके बाद मुंबई कोर्ट ने रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी। हालांकि, सुशांत के परिवार के पास प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल करने का विकल्प मौजूद है।
एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में नहीं मिला फाउल प्ले
सीबीआई ने एम्स की फॉरेंसिक टीम की सहायता से सुशांत की आत्महत्या और फाउल प्ले की संभावना की जांच की थी। एम्स की रिपोर्ट में किसी भी तरह के फाउल प्ले की संभावना से इनकार किया गया।
सोशल मीडिया चैट्स की जांच में भी नहीं मिली गड़बड़ी
सीबीआई ने सोशल मीडिया चैट्स की जांच MLAT (Mutual Legal Assistance Treaty) के जरिए अमेरिका से करवाई थी, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि चैट्स में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई थी। गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती, जो सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड थीं, पहले ही गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर चुकी थीं।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





