‘जुड़वा’ से लेकर ‘सिकंदर’ तक – साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की जोड़ी का धमाकेदार सफर!

Date:

Share post:

साजिद नाडियाडवाला-सलमान खान की जोड़ी फिर मचाएगी तहलका, ‘सिकंदर’ से ईद पर होगी ग्रैंड वापसी!

सुपरस्टार सलमान खान और दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पावरफुल जोड़ियों में से एक है। दोनों ने मिलकर ईद पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होतीं। लेकिन इनकी बॉन्डिंग सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि पिछले तीन दशकों से इनकी दोस्ती भी बेहद गहरी रही है। इस सफल सफर की शुरुआत 1997 में आई ‘जुड़वा’ से हुई थी, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था और सलमान खान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और ईद पर ब्लॉकबस्टर देने की इस जोड़ी की परंपरा की नींव रखी। इसके बाद दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, और हर बार बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया। इनकी दोस्ती और साझेदारी ने बार-बार साबित किया है कि जब ये दोनों साथ आते हैं, तो एंटरटेनमेंट की गारंटी पक्की होती है।

साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की जोड़ी ने ‘जुड़वा’ के बाद एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद फिर से कमबैक किया और 2014 की ईद पर ‘किक’ के साथ बॉक्स ऑफिस हिला दिया। ये फिल्म सिर्फ सलमान खान की एक और ब्लॉकबस्टर ही नहीं थी, बल्कि खास इसलिए भी थी क्योंकि यह साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। उन्होंने न सिर्फ इसे डायरेक्ट किया, बल्कि प्रोड्यूस भी किया। फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी ने धमाल मचाया, और ‘किक’ ने 300 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली। इसके एक्शन सीक्वेंस, चार्टबस्टर गाने और दमदार स्टोरीटेलिंग ने इसे एक आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर बना दिया। अब इस सुपरहिट जोड़ी के फैंस ‘किक 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो सबसे ज्यादा चर्चित अपकमिंग फिल्मों में से एक है।

एक दशक बाद, सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट जोड़ी एक और ईद ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार है। इस बार, ये जोड़ी ‘सिकंदर’ लेकर आ रही है, जिसे मास्टर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे, और इसके स्टार-स्टडेड कास्ट ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ‘सिकंदर’ साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है, क्योंकि साजिद-सलमान की जोड़ी का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा दमदार रहा है। इनकी दोस्ती और प्रोफेशनल केमिस्ट्री सालों में और मजबूत हुई है, और ये सिलसिला ‘सिकंदर’ के साथ आगे बढ़ने वाला है। खास बात ये है कि ‘सिकंदर’ के साथ-साथ ‘किक 2’ भी आने वाली है, यानी सलमान फैंस के लिए डबल ट्रीट तैयार है! बॉक्स ऑफिस पर सलमान की स्टार पावर और साजिद की विजन फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, और दर्शकों को एक और हाई-वोल्टेज एंटरटेनर मिलने वाला है

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...