मुंबई में 5 महिलाओं समेत 17 बांग्लादेशी घुसपैठिए

Date:

Share post:

Mumbai News: मुंबई की शिवाजी नगर और आरसीएफ थाने की संयुक्त टीम ने मुंबई के गोवंडी और चेंबूर इलाकों में अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. दरअसल, मुंबई पुलिस को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश मिले हैं, जिसके तहत यह विशेष अभियान चलाया गया.

पुलिस ने अवैध घुसपैठियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. हर टीम को एक निश्चित क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, जहां उन्होंने गहन जांच-पड़ताल कर अवैध रूप से भारत में रह रहे इन बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया. बताया गया है कि मुंबई पुलिस अब अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर और कड़ी नजर रखेगी. ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके.

पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है या इन्हें किसी गिरोह द्वारा शरण तो नहीं दी गई थी.

पहले भी बांगलादेशी नागरिक हो चुके गिरफ्तार
इससे पहले 13 मार्च को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जो पिछले दो साल से अवैध रूप से मुंबई में रह रहे थे. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए और जांच में खुलासा हुआ था कि वे मजदूरी कर अपना कर्ज चुकाने की कोशिश कर रहे थे.

ऐसे किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक रोजगार की तलाश में जोगेश्वरी आने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही दो संदिग्ध वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम सुमन शेख और इमान शेख बताए. वे मीरा रोड इलाके में रहकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे.

Related articles

भगवना का घर बना कत्लगाह, शाहदरा में मंदिर में घुसकर पुजारी की पत्नी को काट डाला

मंदिर के पुजारी महेश चंद शर्मा की पत्नी और मंदिर की पंडिताइन कुसुम शर्मा की मौके पर ही...

तिरुवनंतपुरम में ढह गया वामपंथ का ‘किला’शशि थरूर के गढ़ में बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

निकाय चुनावतिरुवनंतपुरम। केरल के स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी में नया जोश भर दिया है।...

बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी ने ढाया कहर, दिखा दिलकश अंदाज, फिदा हुईं मौनी रॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते छाई रहती हैं. अब उन्होंने...