पुलिस ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूर है और फुटपाथ पर रहता है.

Date:

Share post:

Maharashtra News: मुंबई के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच में महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस घटना ने फिर से माहिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. बीते शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर एक ट्रेन के खाली डिब्बे में 55 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर एक युवक ने रेप किया. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी राहिल शेख को गिरफ्तार कर लिया है.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने रविवार सुबह आरोपी को रेलवे परिसर से ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्राथमिक जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी पीड़िता को अपने साथ खाली ट्रेन में कैसे ले गया, जहां उसके साथ रेप किया गया. उन्होंने कहा एक राहगीर ने पीड़िता के दामाद को इसकी सूचना दी, जो सो रहा था, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था.

रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करता है आरोपी
इस घटना के बाद महिला ने जीआरपी में शिकायत की. शिकायत के बाद जब पुलिस ने टर्मिनस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी फिर से बांद्रा टर्मिनस में प्रवेश कर गया था. इसके बाद उसे सुबह पांच बजे उसी खाली ट्रेन से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूर है और फुटपाथ पर रहता है. उसने दावा किया कि उसका नाम राहिल शेख है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह उसकी असली पहचान है.

मुंबई घूमने गई थी पीड़िता
वहीं इस लापरवाही के मामले में आरपीएफ ने अपने एक कर्मी को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उसे उस सेक्शन की निगरानी का काम सौंपा गया था, जहां ये वारदात हुई. जानकारी के अनुसार, महिला हरिद्वार से अपने दामाद के साथ घूमने के लिए मुंबई आई थी. मुंबई में उनके एक परिचित उन्हें पूरे शहर में घुमाने ले गए, लेकिन उनके लिए रात भर सोने की जगह का इंतजाम नहीं कर सके. महिला और उसका दामाद बांद्रा टर्मिनस पर के प्लेटफार्म 6/7 पर सोए थे, जहां शांति थी.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

महाराष्ट्र में GBS का कहर जीबीएस वायरस की चपेट में लोग

एंकर- महाराष्ट्र के पुणे में Guillain-Barré Syndrome (GBS) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और अब...

अक्षय कुमार की फिल्म ‘शंकरा’ का शीर्षक बदला गया, आर माधवन और अनन्या पांडे भी दिखेंगे

अक्षय कुमार काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'शंकरा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह जाने-माने...

सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 28 फरवरी को रिलीज होगी

Bollywood press photographer Reporting By: B. Ashish सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' 28 फरवरी को रिलीज होगी ...

उदित नारायण अपने वायरल वीडियो पर बोले- मैं न तो परेशान हूं; ना ही शर्मिंदा हूं

जाने-माने गायक उदित नारायण विवादों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर...