
डॉ.किरण जी जाधव

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:
भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)

सुरगाना/नाशिक: श्रीभुवन के जिला परिषद स्कूल एवं प्रायमरी,माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूल कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत,कविताएं, विभिन्न कार्यक्रम क्रीड़ास्पर्धा और डांस प्रस्तुत किए।इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक एकनाथ सोनावने सर, गावित सर, डॉ.वैद्यकीय अधिकारी, बालकेंद्र कर्मचारी सहित अन्य टीचर्स व स्टाफ उपस्थित थे।श्रीभुवन प्रायमरी हेल्थ सेंटर डिपार्टमेंट श्रीभुवन के डॉ. जाधव जी ने धूम्रपान सेवन प्रतिबंध पर 76 वे गणतंत्र दिवस के मुख्य अवसर पर युवा पीढ़ी को नशा मुक्त से जुडी प्रतिद्याओं द्वारा शपथ ग्रहण कर धूम्रपान मुक्त “नशा सोड़ों – जीवन जोड़ों “का संकल्प लिया।इस संकल्प के लिए शपथ कार्यक्रम के तहत धूम्रपान मध्य- धुम्रपान के नुकसान के बारे में सभी छात्राओं और अन्य गांव के युवा नागरिक को जानकारी देकर जागरूक कराया ताकि मनुष्य अपना जीवन बचा सके।साथ ही 76 वे गणतंत्र दिवस के पर्व पर सभी आए गन प्रभात का स्वागत किया।साथ ही स्कूल के बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं कॉलेज छात्र एवं श्रीभुवन निवासी स्कूल के बच्चों ने में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।इस सामरोह कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत गाकर डांस कॉम्पिटिशन में अलग – अलग रूप धारण किए । इस अवसर पर ग्रामपंचायत सदस्य वनिता ताई गवली,प्रतिष्ठिनगरिक जनकल्याण टाइम न्यूज़ के पत्रकार भास्कर. एस. महाले ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माजी उप सरपंच- अशोक पावर,उमेद महिला अध्यक्ष ताई, स्कूल पालक समिति के अध्यक्ष/सदस्य,नारायण गायकवाड ,हरिचंद्र पवार,अशोक गायकवाड आदि गांव के नागरिक उपस्थित थे।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==







