सैफ अली खान मामले की जांच पर उठ रहे सवाल, पर बोले CM फडणवीस

Date:

Share post:

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच पर सवाल उठने लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं हो रहे हैं. वहीं अब इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच ना होने के सवाल पर कहा, “जो बाते पुलिस ने कही नहीं उन बातों को बताकर मीडिया कम्फ्यूजन ना पैदा करे. पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है जल्द ही इसे अंतिम छोर तक ले जाया जाएगा. मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी कहूंगा कि इस केस की जानकारी मीडिया को भी दी जाए

पुलिस की जांच जारी
बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने हाल ही में अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं. दोनों के कपड़ों को लैब भेज दिया गया है.

हमलावर के कपड़ों को भेजा गया लैब
अधिकारी ने बताया, सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़ों के साथ ही हमलावर के कपड़ों को भी फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है ताकि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के धब्बे सैफ अली खान के ही हैं यह साबित किया जा सके.

मेडिकल रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
एक्टर पर हाल ही में हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पांच जगह चोट लगने का खुलासा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर चोट आई हैं। ये गंभीर नहीं हैं, लेकिन सैफ की मेडिकल कंडीशन पर गहरी नजर रखी जा रही है.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...