

कोंकण महोत्सव के कार्यक्रम में प्रताप बाबूराव सरनाइक परिवहन मंत्री महाराष्ट्र राज्य, इस कार्यक्र में जन कल्याण टाइम न्यूज के प्रतिनिधि रिजवान खान उनकी एक खास मुलाकात श्री प्रताप बाबूराव सरनाइक जी के साथ, मीरा भयंदर रोड पर होने वाली ट्राफिक की समस्या को लेकर की चर्चा श्री प्रताप बाबूराव सरनाइक जी ने कहा कि हम लोग जल्द से जल्द ट्रैफिक कंट्रोल के नए नियम को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसी चर्चा करते हुए नजर आए श्री प्रताप बाबूराव सरनाइक जी, जन कल्याण टाइम न्यूज के प्रतिनिधि के साथ।कार्यक्रम का स्थल बालासाहेब ठाकरे ग्राउंड फेस 3 opp orange hospital Bhayandar East Mira Bhayandar East Maharashtra: 401105






