अभिनेता सोनू सूद अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं।यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आजकल वह फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब ‘फतेह’ की रिलीज से पहले सोनू शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
सबकी फतेह हो- सोनू
सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह साईं बाबा की शरण में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘ओम साईं राम… सबकी फतेह हो।’ ‘फतेह’ की बात करें तो इसमें जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है। हाल ही में सोनू ने ऐलान किया कि वह अपनी इस फिल्म की सारी कमाई दान कर देंगे।