देवड़ा के बयान पर संजय राउत ने भरी हामी, बोले- जब भारतीयों को निकाला जा रहा है तो…

Date:

Share post:

अवैध बांग्लादेशियों को लेकर राज्य में माहौल गरमाया हुआ है। इस मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है और अब इसने गृह मंत्रालय को भी अपने लपेटे में ले लिया है। अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने की कवायद शुरू हो गई है।

मुंबई: बांग्लादेशियों का मुद्दा अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। सैफ अली खान का हमलावर एक बांग्लादेशी होने के बाद से इसमें अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इस मुद्दे पर हाल ही में शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने सीएम को पत्र लिखा था। इस दौरान मिलिंद देवड़ा के बयान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने भी इस मामले में देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इस मामले में एकनाथ शिंदे के हाथ में कुछ नहीं है। इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय को लेनी होगी।

संजय राउत का बयान

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, न केवल बांग्लादेशियों बल्कि अवैध रूप से भारत में आने वाले हर विदेशी को वापस भेजा जाना चाहिए। अमेरिका में 17,000 भारतीयों को निकाला जा रहा है, वे अवैध नहीं हैं लेकिन फिर भी निकाले जा रहे हैं। भारत में, इसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री यानी देवेंद्र फडणवीस की है। इसलिए इस सांसद को सीएम फडणवीस के पास जाना चाहिए लेकिन वे इस मुद्दे को केवल चुनावों के दौरान ही क्यों उठाते हैं?”

मिलिंद देवड़ा ने लिखा था पत्र

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जहां भी कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहा है, उसे जल्द से जल्द वापस भेजा जाना चाहिए। सैफ अली खान के घर पर जो घटना हुई वह बेहद चिंताजनक है। मुंबई को और सुरक्षित बनाने के लिए इस ऑडिट की जरूरत है।”

सैफ अली खान पर हमला

पिछले हफ्ते एक घुसपैठिए, जिसकी बाद में पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, ने कथित तौर पर चोरी के इरादे से उनके घर में प्रवेश किया, जिससे सैफ की वक्षीय रीढ़ में चाकू के घाव हो गए। अभिनेता को चोट लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। खान मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट आया।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...

वृक्ष संरक्षण की दिशा में हट्टी ग्रामपंचायत की प्रेरणादायी पहल – अनेक विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ: भास्कर एस. महाले (नासिक / महाराष्ट्र हट्टी || सुरगाणा || ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा...