सैफ हमला केस ,बांग्लादेशी ही है शरीफुल

Date:

Share post:

मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का ड्राइविंग लाइसेंस मिला, पहले मिला था बर्थ सर्टिफिकेट

मुंबई। पुलिस ने कुछ दिन पहले मुंबई के ठाणे से सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम (30 साल उम्र) को गिरफ्तार किया। यह एक बांग्लादेशी नागरिक है, जो भारत में अवैध तरीके से नाम बदलकर रख रहा था। इसने अपना नाम विजय दास रखा हुआ था। हमला के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिल गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा गया है. उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. उसकी उम्र 31 साल दर्ज है. उधर शरीफुल इस्लाम के पिता रुहुल अमीन का कहना है कि सीसीटीवी में जो लड़का दिख रहा है, वह उनका बेटा नहीं है। हां, जिसे मुंबई पुलिस ने पकड़ा है, वह जरूर उनका बेटा है। रुहुल अमीन के इस बयान के बाद से सैफ अली खान का केस अलग मोड़ ले सकता है।

फिंगरप्रिंट आरोपी से मैच बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर से आरोपी हमलावर के लिए गए फिंगरप्रिंट पकड़े गए बांग्लादेशी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से मैच कर गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे, दरवाजे के हैंडल, बाथरूम के दरवाजे और सीढियों पर से आरोपी के फिंगरप्रिंट लिए थे. इसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा गया था. वहां आरोपी के साथ उसका मिलान किया गया.

सुरक्षा बढ़ाई गई उधर, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो शिफ्ट में दो कांस्टेबल तैनात किए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने बांद्रा वेस्ट में सैफ की सतगुरु शरण बिल्डिंग के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है. बांद्रा पुलिस स्टेशन से दो कांस्टेबल दो शिफ्ट में वहां तैनात रहेंगे. सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और विडो ग्रिल भी लगाए गए हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है.”

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...