पुष्पा 2 का राज कायम, 27वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 1200 करोड़ कमाने से बस इतना दूर

Date:

Share post:

अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ से धमाका मचा दिया है. फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. 27वें दिन भी पुष्पा 2 ने जबरदस्त कमाई की है और जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है जल्द ही फिल्म 1200 करोड़ क्रॉस कर लेगी. आइए नजर डालते हैं फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर

बता दें कि फिल्म ने 26वें दिन 6.8 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं 25वें दिन (रविवार) को तो फिल्म का कलेक्शन कमाल था. फिल्म ने 15.65 करोड़ कमाए थे. फिल्म पर दूसरी रिलीज का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. पुष्पा 2 का राज पहले दिन से कायम है और कोई ये फिल्म उससे ये छीन नहीं पाई है.

27वें दिन ऐसा रहा पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनSacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार को 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी में 6.25 करोड़, तेलुगू में 1.17 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, कन्नड़ में 0.02 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ का कलेक्शन की खबरें हैं.

बता दें कि ये फिल्म के 27वें दिन के कलेक्शन के ऑफशियल आंकड़े नहीं हैं. लेकिन अगर फिल्म ने टोटल 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अब तक का कलेक्शन 1171.45 करोड़ हो गया है और इसी रफ्तार से अगर फिल्म आगे भी कमाई करती रही तो जल्द ही 1200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...