सैफ अली खान खुद पर हुए हमले में जख्मी होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी 2 सर्जरी हुई।बीते मंगलवार को 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली, लेकिन जब सैफ खुद ही चुस्त चाल और चेहरे पर मुस्कान के साथ अस्पताल से घर के लिए रवाना हुए तो ये कई लोगों को रास नहीं आया।अब उनके इस अंदाज की आलोचना करने वालों को अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने करारा जवाब दिया है।
लोगों को रास नहीं आया सैफ का अंदाज
सैफ को मंगलवार को करीब 5 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। सैफ की जितनी गहरी चोट लगी थी, उसके बाद लोगों ने ये सोचा नहीं था कि वह इतने फिट दिखेंगे और ऊपर से वो बिना किसी सहारे के खुद से चलते दिखेंगे।अस्पताल से निकलते हुए सैफ का जोशीला अंदाज और उनके चेहरे पर मुस्कान देख लोग हैरान रह गए और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पूजा ने दी सैफ की हिम्मत की दाद
पूजा ने सैफ की हिम्मत और चोट से उबरने के मजबूत इरादे को लेकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा है कि लोगों को इस बात के लिए उनकी सराहना करनी चाहिए।पूजा ने ईटाइम्स से कहा, “चाकू घोंपने की घटना को लेकर मीडिया में जो खबरें सामने आईं, उससे लोगों के दिमाग में सैफ की शारीरिक हालात को लेकर जाे छवि बनी, वो सैफ को अपने पैरों पर अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखने के सीन से मेल नहीं खाती।”
जब सैफ ने खुद चलकर अस्पताल गए, तब तो तारीफ की थी”
पूजा ने आगे कहा, “लेकिन क्या ये लोग ये नहीं भूल रहे हैं कि उन्होंने ही सैफ के खुद चलकर अस्पताल जाने के लिए भी उनकी तारीफ की थी? एक व्यक्ति जो घायल, दर्दनाक स्थिति में खुद को अस्पताल में भर्ती कराता है, यकीनन उसके पास खुद चलकर अस्पताल से बाहर निकलने का भी साहस होता है। हमें साजिश रचने वालों का सहारा लेने के बजाय उनकी हिम्मत और हौसले के लिए उनकी सराहना करनी चाहिए।”
सैफ के वीडियो पर क्या बोले लोग?
सैफ अस्पताल से बाहर सफेद शर्ट और डेनिम जींस पहने दिखे। उनके हाथ में पट्टी बंधी थी, वहीं गर्दन में भी चाकू के घाव पर पट्टी बंधी दिखी। अभिनेता ने अस्पताल के बाहर पैपराजी का खुशी-खुशी अभिवादन किया।वीडियो देख लोग बोले कि उन्हें लगा था कि वो व्हील चेयर पर बाहर आएंगे, वहीं कुछ ने तो ये भी कहा था कि दाल में कुछ काला जरूर है।एक ने लिखा, ‘भाई अस्पताल से बाहर आए हैं या समारोह से।’
सैफ पर हुए हमले की घटना
बता दें कि सैफ पर 15 जनवरी की रात एक घुसपैठिये ने घर में सेंध मारकर उनपर चाकू से जानलेवा हमला किया था।हालांकि, उस हमलावर का मकसद चोरी करना था, लेकिन उसका सामना सैफ से हो गया, जिसके बाद उसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से वार कर दिया। हमले में सैफ काफी जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उनकी 2 सर्जरी हुई।हालांकि, चोर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==