विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की जांच करने के लिए अब शिवसेना उद्धव बड़ी बैठक करने जा रही है.

Date:

Share post:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब उद्धव शिवसेना ने खुद को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की जांच करने के लिए अब शिवसेना उद्धव बड़ी बैठक करने जा रही है. ये बैठक मातोश्री में 7 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ की जाएगी. हर विधानसभा की अलग बैठक होगी, जिसमें समन्वयक,विधायक,पूर्व विधायक शामिल होंगे.

इन बैठकों में 36 विधानसभा क्षेत्रों में हार की समीक्षा की जाएगी. विधानसभा चुनाव हारने के बाद 21 दिसंबर को मुंबई में निरीक्षकों की बैठक हुई थी. जिसके बाद अब पदाधिकारियों की तरफ से समीक्षा की जा रही है. उद्धव शिवसेना इन बैठकों के जरिए आने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार करेगी. इसके बाद निरीक्षकों ने 21 दिसंबर की बैठक में उद्धव ठाकरे को एक रिपोर्ट सौंपी थी.

बीएमसी चुनाव को लेकर होगी चर्चाउद्धव शिवसेना के लिए BMC चुनाव बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस लंबे समय से उनका ही कब्जा है. इस कब्जे को बचाए रखने के लिए पार्टी हर लेवल पर तैयारी कर रही है. इसके साथ ही इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि ये चुनाव ठाकरे समूह अपने दम पर लड़े. इसको लेकर भी इन बैठकों में बातचीत की जानी है.

कुछ इस तरह शुरू होगी बैठक7 जनवरी से होने वाली बैठकों में पहले दिन घाटकोपर पश्चिम, घाटकोपर पूर्व, शिवाजी नगर मानखुर्द, कलिना अणुशक्तिनगर, चेंबूर और सायन कोलीवाड़ा की बैठक होगी. तो वहीं 8 जनवरी को मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, कुर्ला धारावी, वडाला और माहिम की बैठक होगी. अंतिम दिन 9 जनवरी को वर्ली, शिवडी, भायखला,मालाबार हिल, मुंबा देवी और कोलाबा विधानसभा की बैठक होगी.

पहले भी हो चुकी कई विधानसभाओं की बैठकेंमातोश्री पर विधानसभा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी हैं, जिनमें 26 दिसंबर को बोरीवली विधानसभा, दहिसर विधानसभा, मागाठाणे विधानसभा, डिंडोशी, चारकोप, कांदिवली और मलाड विधानसभा की बैठक हुई. 27 दिसंबर को अंधेरी वेस्ट, अंधेरी ईस्ट, विलेपार्ले, बांद्रा ईस्ट, बांद्रा वेस्ट, चांदीवली विधानसभा की बैठक हुई.

https://www.instagram.com/reel/DES1tQPILD6/?igsh=amZiZHpiOG05M3p1

https://x.com/rajeshgavade4/status/1874738794945282332?t=b0DGRrxpnO-mfoLUBV7BGg&s=09

Related articles

“सादगी परम सौंदर्य है।शमा – यानी खुद जलकर दूसरों को रौशनी देना – उत्कृष्ट बल है। विनम्रता – यह सबसे अच्छी तर्कशक्ति है, क्योंकि...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मित्रों, यही है जीवन की सच्चाई।हम अक्सर बड़ी चीजों में...

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में सहायक भूमिका निभाने वाले अभिनेता ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) की आत्महत्या की खबर ने मनोरंजन उद्योग और...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 36 वर्षीय ललित मनचंदा का निधन 21 अप्रैल 2025 को...

एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/ एड प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स का स्वर्ण जयंती समारोह 1 मई को….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आयोजन का अवलोकनएसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/एड प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स (ACTAPE)...

बहुत सुंदर और भावुक मोटिवेशनल स्पीच का अंश है, जिसे RLG Production के माध्यम से प्रसारित किया गया है। इसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह इसका पूरा विवरण प्रस्तुत है:विवरण:स्पीच का शीर्षक:"अब शिकायत किससे...