मिलिंद देवड़ा ने अपने पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र कि सुरक्षा को प्राथमिकता दिया जाए.

Date:

Share post:

शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अवैध बांग्लादेशी नागरीकों को राज्य से बाहर करने की अपील की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि मुबंई में रहने वाले लोग सुरक्षित रह सके, इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर किया जाना जरूरी है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुंबई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हेंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. अपने पत्र में पार्टी के राज्यसभा सांसद ने लिखा है कि जहां बांग्लादेशी बिना किसी डॉक्यूमेंट के अवैध रूप से रह रहा है, नहीं रहने दिया जाना चाहिए. इस दौरान मिलिंद देवड़ा ने सैफ अली खान के घर पर हुई घटना को परेशान करने वाली बाताया. उन्होंने कहा कि मुंबई शहर को सुरक्षित रखने की जरूरत है.

सभी प्रवासियों का ऑडिट किया जाना जरूरी- मिलिंद देवड़ा

शिवसेना नेता ने कहा कि ऐसी स्थिति में उन सभी प्रवासियों का ऑडिट किया जाना भी बेहद जरूरी है. जो राज्य में रहकर ऐसे घटनाओं को अंजाम देते हैं.

बता दें कि मुंबई में बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ था, जिसमें एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक का नाम सामने आया है, जिसे मुंबई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया.

महाराष्ट्र कि सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग

मिलिंद देवड़ा ने अपने पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र कि सुरक्षा को प्राथमिकता दिया जाए. उन्होंने उन एजेंसियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की जो ऐसे लोगों को बिना किसी वेरीफिकेशन के जॉब देते हैं और जॉब देने से पहले किसी तहर का डॉक्यूमेंट वेरीफाई नहीं करते.

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...