धूम धाम’ का ट्रेलर: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की शादी में घुसे बिन बुलाए बाराती

Date:

Share post:

पिछले कई दिनों से फिल्म धूम धाम चर्चा में है। इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई है और इसके जरिए ये दाेनों कलाकार पहली बार साथ आए हैं।कुछ दिन पहले फिल्म के पोस्टर और टीजर सामने आया था, जिस पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया।अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।लोगों ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है, आइए जानते हैं।

शादी की पहली रात की कहानी

यामी और प्रतीक केमिस्ट्री शानदार लग रही है। दोनों की शादी होती है और शादी की पहली रात ही तब बवाल हो जाता है, जब उनकी शादी में अनचाहे बाराती या कहें गुंडे घुस जाते हैं।शादी का मंडप जंग का मैदान बन जाता है और कोयल बनीं यामी और वीर बने प्रतीक की जिंदगी में भूचाल आ जाता है।इस नई-नवेली जोड़ी की पहली रात की कहानी मजेदार लग रही है, वहीं यामी की कॉमेडी भी देखने लायक है।

प्रतीक की कॉमेडी भी लाजवाब :ट्रेलर देख क्या बोले लोग?

ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, ‘यामी बेहद प्रतिभाशाली और खूबसूरत हैं, लेकिन कोई भी उनकी प्रतिभा अब तक बखूबी भुना नहीं पाया है।’एक ने लिखा, ‘बड़े टाइम बाद ऐसी कॉमेडी फिल्म देखने को मिलेगी। ट्रेलर के बाद अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।’एक लिखते हैं, ‘ये दोनों ही कलाकार जबरदस्त हैं और इनकी कॉमेडी भी बढ़िया है। ट्रेलर ने उम्मीद और बढ़ा दी है।’एक ने लिखा, ‘एजाज खान ने भी चार चांद लगा दिए।’

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

‘धूम धाम’ रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म के लेखक यामी के पति आदित्य धर हैं। शादी से पहले यामी और आदित्य ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया था, जिसके हीरो विक्की कौशल हैं।’धूम धाम’ 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। अब यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि कोयल और वीर की शादी में क्या तूफान मचता है।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...

वृक्ष संरक्षण की दिशा में हट्टी ग्रामपंचायत की प्रेरणादायी पहल – अनेक विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ: भास्कर एस. महाले (नासिक / महाराष्ट्र हट्टी || सुरगाणा || ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा...