-भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी तस्कर
-जवानों ने कार्रवाई कर तस्करों को खदेड़ा, दस बैल पकड़े
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार रात बांग्लादेशी मवेशी तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और 10 बैल बरामद किए। अर्धसैनिक बल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, यह घटना खुटादा सीमा चौकी (बीओपी) पर हुई। यहां बीएसएफ कर्मियों ने तस्करों को मवेशियों के साथ भारतीय सीमा की बाड़ के पास आते देखा। इसके साथ ही, बांग्लादेश की ओर से तस्कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आए।
सीमा की बाड़ को काटने का प्रयास
बीएसएफ जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज कर तस्कर आक्रामक तरीके से आगे बढ़े। उन्होंने धारदार भालों का इस्तेमाल करते हुए सीमा की बाड़ को काटने का प्रयास किया। धमकी के जवाब में, बीएसएफ जवान ने चेतावनी फायर किया। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने कहा, “अंधेरे और ऊबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर तस्कर बांग्लादेश भाग गए। इलाके की तलाशी के दौरान हमलावरों द्वारा छोड़े गए हरियाणा मूल के 8 बैल और तीन धारदार भाले बरामद किए गए”।