राहुल गांधी के सावरकर पर अटैक से फिर फंसे उद्धव ठाकरे

Date:

Share post:

मुंबई:महाराष्ट्र में ‘इंडिया गठबंधन’ यानी महाविकास आघाड़ी (MVA) की करारी हार के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अपने ही सहयोगियों के निशाने पर हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान बोलते हुए विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर के लेख का हवाला देकर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने सावरकर का जिक्र किया और कहा कि सावरकार ने लिखा है कि भारत के संविधान के बारे में सबसे खराब चीज ये है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है। वेदों के बाद मनुस्मृति वो ग्रंथ है जो हमारे हिंदू राष्ट्र के लिए सबसे पूजनीय है और ये प्राचीन समय से हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, विचार और व्यवहार का आधार बना हुआ है। आज मनुस्मृति क़ानून है। राहुल गांधी

सावरकर क्या बोले राहुल गांधी ने लोकसभा में यह भी कहा कि सावरकर ने अपने लेखन में साफ कर दिया है कि हमारे संविधान में भारतीयता का कोई अंश नहीं है। उन्होंने कहा है कि भारत को इस किताब (संविधान) से नहीं बल्कि इस किताब (मनुस्मृति) से चलाया जाना चाहिए। राहुल ने कहा कि आज इसी की लड़ाई है। मैं सत्ता पक्ष के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सावरकर के शब्दों का समर्थन करते हैं, क्योंकि जब आप संविधान के पक्ष में संसद में बोलते हैं तो आप सावरकर का मजाक उड़ा रहे होते हैं, उनको बदनाम कर रहे होते हैं।

धी ने कहा कि उन्होंने जो कहा वो सावरकर के शब्द है।

रंजीत सावरकर ने बुलाई पीसी….लोकसभा में राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के बयान को लेकर 15 दिसंबर को मुंबई में बड़ी प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। जाहिर है कि यह मामला अभी रुकने वाला नहीं है। इस सब के बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी क्या स्टैंड लेती है यह देखना दिलचस्प होगा? क्योंकि विधानसभा चुनावों में कारारी हार झेलने के बाद उद्धव ठाकरे जिस तरह से हिंदुत्व पर लौटे हैं। उसके बाद उनका अधिक समय से ऐसी स्थिति में कांग्रेस के साथ रहना मुश्किल होगा, क्योंकि राज्य में उनकी प्रतिस्पर्धा अब बीजेपी से नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के दूसरे खेमे से है।

MVA में दिख रही हैं दरारें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमवीए की करारी शिकस्त के बाद शरद पवार के अगुवाई वाले खेमे में मायूसी है। चुनावों के वक्त पर नेता विपक्ष की कुर्सी पर रही कांग्रेस की हालत इतनी पतली है कि एमवीए दूसरी बड़ी पार्टी है। उद्धव ठाकरे के पास 20, कांग्रेस के पास 16 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के पास 10 विधायक हैं। अडानी के मुद्दे पर शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी कांग्रेस के साथ नहीं है। अगर सावरकर के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना की नाराजगी सामने आती है तो फिर महाराष्ट्र में एमवीए का बिखरना तय है।

Related articles

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक में 15 परियोजनाओं की समीक्षा की ,परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को प्राथमिकता दें• मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

पी.वी.आनंदपद्मनाभनमुंबई,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज वॉर रूम बैठक में पिछली बैठकों में समीक्षा किए गए 18 परियोजनाओं और...

IGL Row: SC ने कहा- रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ जांच पूरी, बढ़ाई गई गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा

Ranveer Allahbadia: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्या कांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने...

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या का मामला 20 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) नीचे इस मामले का विस्तृत विवरण दिया गया है:घटना का...

Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 800 अंक उबरा, निफ्टी 24100 के पार

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96...