ये है साल 2024 की महाफ्लॉप फिल्म

Date:

Share post:

साल 2024 में कई मोटे बजट और बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन इनमें से कुछ ही दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाईं और कुछ इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कीं उन्होंने मेकर्स को कंगाल कर दिया. आज हम यहां ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दो सुपरस्टार थे लेकिन ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो बड़े मियां छोटे मियां है. ये फिल्म साल 2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार और टागर श्रॉफ जैसे सुपरस्टार थे. वहीं मानुषी छिल्लर और अलाया एफ सहित सोनाक्षी सिन्हा ने भी बड़े मियां छोटे मियां में अहम भूमिका निभाई थी..

हालांकि सनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ के स्टारडम के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई.बता दें कि 350 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भारत में केवल 66 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी और दुनिया भर में इसने 102 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.इसी के साथ इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसने मेकर्स को कंगाल बना दिया. ये फिल्म विवादों में भी फंस गई थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद, निर्माता वाशु भगनानी ने निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ कथित तौर पर उन्हें धोखा देने और उनके पैसे हड़पने के लिए आपराधिक साजिश और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया.

11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने के बाद, अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 6 जून से ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई है. स्ट्रीमिंग रिलीज के बाद भी फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...