मंदिर-मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत के बयान का ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने किया स्वागत

Date:

Share post:

भिवंडी: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देश में बढ़ते मंदिर-मस्जिद विवाद पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। शुक्रवार को बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बूनई हसनी ने मुंबई में बयान जारी करते हुए कहा कि मोहन भागवत के बयान से हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब मिला है। अल्लामा हसनी ने कहा कि ऐतिहासिक मस्जिदों और दरगाहों पर मंदिर होने का दावा कर देश में अमन, शांति, और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन भागवत ने अपने बयान के जरिए हिंदू नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है, जिससे उम्मीद है कि देशभर में मंदिर-मस्जिद विवाद का अंत होगा।

भागवत ने मंदिर-मस्जिद विवादों पर जाहिर की थी चिंता

गौरतलब है कि गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में उभर रहे मंदिर-मस्जिद विवादों पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोग इस तरह के मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बनने का प्रयास कर रहे हैं। भागवत ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि ऐसे विवाद देश के सामाजिक सद्भाव को बाधित करते हैं। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने भागवत के इस रुख का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक शांति और सद्भाव की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है।

Related articles

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

आज दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आकलन करना और पूरे...

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप लियो-चौदहवें को दी शुभकामनाएं

भारत की ओर से साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संवाद की जताई प्रतिबद्धता मैं भारत के...

पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ पूर्णता की ओर अग्रसर…….! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही पैन इंडिया फिल्म'कंतारा:...

RLG PRODUCTION प्रस्तुत

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन – B. Ashish द्वारा...