स्त्री 2 की सक्सेस के बाद राजकुमार राव ने बढ़ा दी फीस

Date:

Share post:

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है. राजकुमार राव की श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो को भी फैंस प्यार दिया.स्त्री 2 की रिकॉर्ड ब्रेक सक्सेस के बाद ऐसी खबरें थीं कि राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ तक कर दी है. इस बारे में राजकुमार राव ने कहा- मैं हर दिन अलग-अलग फिगर पढ़ता हूं. मैं बेवकूफ नहीं हूं कि मेरे प्रोड्यूसर्स पर बोझ डालूं. सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बनने के बाद एक एक्टर के तौर पर मुझमें कोई खास बदलाव नहीं आया है. पैसा तो मेरे जुनून का प्रोडेक्ट है. मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करना चाहता हूं. इसीलिए मैं ऐसे रोल्स ढूंढ़ता हूं जो मुझे सरप्राइज, एक्साइट करे. मुझे चैलेंज करे और ग्रो करने में हेल्प करे..राजकुमार ने श्रीकांत बोला की बायोपिक को अपने सबसे चैलेंजिंग रोल्स में से एक बताया. उन्होंने कहा- जब मैं सेट पर होता था, तो मैं देखने से मना कर देता था. लेकिन ये इंस्पायरिंग था. दूरदर्शी उद्योगपति लगातार कहते रहते हैं कि “हमारी सबसे बड़ी कमी ये है कि हम सीमाएं तय कर लेते हैं कि हम क्या हासिल कर सकते हैं.” लोअर मिडिल क्लास का लड़का इससे खुद को जोड़ सकता है. फिल्म स्त्री 2 की बात करें तो ये स्त्री का सीक्वल थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, सुनील कुमार, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...