
मोदी का स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी तैसी करती दिखाई दे रही है नवसारी नगर पालिका के ठीक पिछले हिस्से में सब्जी मंडी है जिधर नजारा आप देख सकते हैं क्या ये ही स्वच्छ भारत अभियान है प्लास्टिक से लतपथ भरा बाजार नजर आ रहा है क्या नगर पालिका के लोगों को पता चल नहीं पा रहा है कि सब्जी मंडी में गंदगी का सामराज फैला हुआ है बीमारी दिन प्रतिदिन फैल रही है और नवसारी नगर पालिका का आँखें मूंद कर बैठी हैं क्या ये ही है मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान ये तो साफ साफ दिख रहा है कितना स्वच्छ है सब्जी मंडी है या कोई कूड़े का कब्रिस्तान?


Reporting by
A.H. Balwa




