‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए इतने करोड़, फिल्म ‘वेदा’ और ‘खेल-खेल में’ का बुरा है हाल

Date:

Share post:

मुंबई: 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। एडवांस बुकिंग में ‘स्त्री 2’ का पलड़ा बाकी की दो फिल्मों से भारी नजर आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के ही मौके पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ फिल्म भी रिलीज हो रही है।
तीनों फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तीनों फिल्म में अधिक स्क्रीन पानी की और लगी हुई है। एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रेस में ‘स्त्री 2’ काफी आगे है।

स्त्री 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
फिल्म टिकट की बुकिंग पैनी नज़र रखने वाले सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह तक ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इसके 1 लाख 27 हजार टिकट बिक चुके हैं। जबकि ओपनिंग डे के लिए अभी 3 दिनों के टिकट की बिक्री बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, ‘स्त्री 2’ से काफी पीछे चल रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘खेल-खेल में’ फिल्म की महज 2215 टिकट ही बिकी है, जिसके जरिए कल 9 लाख 30 हजार रुपए की कमाई हुई है। वही जॉन अब्राहम के फिल्म वेद के 6065 टिकट एडवांस में बिक चुके हैं और फिल्म रिलीज होने से पहले ही 18.34 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है।

तीसरे नंबर पर अक्षय की फिल्म
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म रिलीजिंग से पहले एडवांस बुकिंग के मामले में तीसरे नंबर पर दिख रही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि फिल्मों के रिलीज होने के बाद बड़ा उलटफेर हो सकता है अक्षय कुमार की फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म से कमाई के मामले में आगे निकल सकती है।

इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि देशभर में लगभग 50% स्क्रीन पर फिल्म ‘स्त्री 2’ का कब्जा रहने वाला है। जबकि खेल-खेल में और वेदा फिल्म को बाकी के 50% स्क्रीन पर ही संतोष करना होगा। आपको बता दें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है, फिल्म स्त्री को भी काफी पसंद किया गया था, तो ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है, जो फिल्म की सफलता की कहानी लिखने के लिए सक्षम है।

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...