‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए इतने करोड़, फिल्म ‘वेदा’ और ‘खेल-खेल में’ का बुरा है हाल

Date:

Share post:

मुंबई: 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। एडवांस बुकिंग में ‘स्त्री 2’ का पलड़ा बाकी की दो फिल्मों से भारी नजर आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के ही मौके पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ फिल्म भी रिलीज हो रही है।
तीनों फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तीनों फिल्म में अधिक स्क्रीन पानी की और लगी हुई है। एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रेस में ‘स्त्री 2’ काफी आगे है।

स्त्री 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
फिल्म टिकट की बुकिंग पैनी नज़र रखने वाले सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह तक ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इसके 1 लाख 27 हजार टिकट बिक चुके हैं। जबकि ओपनिंग डे के लिए अभी 3 दिनों के टिकट की बिक्री बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, ‘स्त्री 2’ से काफी पीछे चल रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘खेल-खेल में’ फिल्म की महज 2215 टिकट ही बिकी है, जिसके जरिए कल 9 लाख 30 हजार रुपए की कमाई हुई है। वही जॉन अब्राहम के फिल्म वेद के 6065 टिकट एडवांस में बिक चुके हैं और फिल्म रिलीज होने से पहले ही 18.34 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है।

तीसरे नंबर पर अक्षय की फिल्म
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म रिलीजिंग से पहले एडवांस बुकिंग के मामले में तीसरे नंबर पर दिख रही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि फिल्मों के रिलीज होने के बाद बड़ा उलटफेर हो सकता है अक्षय कुमार की फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म से कमाई के मामले में आगे निकल सकती है।

इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि देशभर में लगभग 50% स्क्रीन पर फिल्म ‘स्त्री 2’ का कब्जा रहने वाला है। जबकि खेल-खेल में और वेदा फिल्म को बाकी के 50% स्क्रीन पर ही संतोष करना होगा। आपको बता दें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है, फिल्म स्त्री को भी काफी पसंद किया गया था, तो ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है, जो फिल्म की सफलता की कहानी लिखने के लिए सक्षम है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...