महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का बनाया गया चेयरमैन

Date:

Share post:

मुंबई: लोकसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बड़ी सफलता का विश्वास हो गया है। इसलिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व अब महाराष्ट्र पर विशेष ध्यान दे रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने महाराष्ट्र सहित 4 अन्य राज्यों में आगामी दिनों में होनेवाले विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

महाराष्ट्र के लिए बनाई 4 सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी का वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को चेयरमैन बनाया गया है। जबकि सप्तगिरि संकर उलाका, मंसूर अली खान और सिरिवेल्ला प्रसाद उनके अन्य सहयोगी सदस्य होंगे। इसी तरह हरियाणा के लिए अजय माकन के नेतृत्व में 4 सदस्यों, झारखंड में गिरीश तोडणकर और जम्मू-कश्मीर में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में तीन-तीन सदस्योंवाली स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है।

4 सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी

  1. मधुसूदन मिस्त्री
  2. सप्तगिरि संकर
  3. उलाकामंसूर अली
  4. खानसिरिवेल्ला प्रसाद

स्क्रीनिंग कमेटी क्या करती है
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगती है। महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है।

देश में माहौल पार्टी के पक्ष में
हाल ही में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं में जोश भरते हुए कहा था कि देश में माहौल पार्टी के पक्ष में है, लेकिन अति आत्मविश्वास और आत्मसंतुष्टि नहीं होनी चाहिए तथा एकजुट होकर काम करना है। ने इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की संभावना के मद्देनजर पार्टी नेताओं में जोश भरने का प्रयास किया था।

सोनिया गांधी ने कहा था, “कुछ ही महीनों में चार राज्यों में चुनाव होने हैं। हमें लोकसभा चुनाव में बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए। हमें आत्मसंतुष्ट और अति आत्मविश्वासी नहीं बनना चाहिए। माहौल हमारे पक्ष में है, लेकिन हमें लक्ष्य को ध्यान में रखने की भावना के साथ एकजुट होकर काम करना होगा।”

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...