महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का बनाया गया चेयरमैन

Date:

Share post:

मुंबई: लोकसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बड़ी सफलता का विश्वास हो गया है। इसलिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व अब महाराष्ट्र पर विशेष ध्यान दे रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने महाराष्ट्र सहित 4 अन्य राज्यों में आगामी दिनों में होनेवाले विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

महाराष्ट्र के लिए बनाई 4 सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी का वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को चेयरमैन बनाया गया है। जबकि सप्तगिरि संकर उलाका, मंसूर अली खान और सिरिवेल्ला प्रसाद उनके अन्य सहयोगी सदस्य होंगे। इसी तरह हरियाणा के लिए अजय माकन के नेतृत्व में 4 सदस्यों, झारखंड में गिरीश तोडणकर और जम्मू-कश्मीर में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में तीन-तीन सदस्योंवाली स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है।

4 सदस्यों वाली स्क्रीनिंग कमेटी

  1. मधुसूदन मिस्त्री
  2. सप्तगिरि संकर
  3. उलाकामंसूर अली
  4. खानसिरिवेल्ला प्रसाद

स्क्रीनिंग कमेटी क्या करती है
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगती है। महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है।

देश में माहौल पार्टी के पक्ष में
हाल ही में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं में जोश भरते हुए कहा था कि देश में माहौल पार्टी के पक्ष में है, लेकिन अति आत्मविश्वास और आत्मसंतुष्टि नहीं होनी चाहिए तथा एकजुट होकर काम करना है। ने इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की संभावना के मद्देनजर पार्टी नेताओं में जोश भरने का प्रयास किया था।

सोनिया गांधी ने कहा था, “कुछ ही महीनों में चार राज्यों में चुनाव होने हैं। हमें लोकसभा चुनाव में बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए। हमें आत्मसंतुष्ट और अति आत्मविश्वासी नहीं बनना चाहिए। माहौल हमारे पक्ष में है, लेकिन हमें लक्ष्य को ध्यान में रखने की भावना के साथ एकजुट होकर काम करना होगा।”

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...