इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अलीबाग रिसोर्ट पर पुलिस की कार्रवाई

Date:

Share post:

मुंबई: दुनिया में दिन ब दिन ऑनलाइन क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है। देश में हर दिन कही ना कही फ्रॉड, शेयर बाजार धोखाधड़ी के मामले दर्ज होते है। बताया जा रहा है कि हैकर्स हर मिनट में दुनिया की अर्थव्यवस्था से एक डॉलर से भी अधिक रकम लूट रहे हैं। हर मिनट में 2,000 लोग उनके शिकार बनते हैं। इस बीच महाराष्ट्र के अलीबाग से भी ऐसी ही एक मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अलीबाग तहसील के परहूर में नेचर्स एज अलिबाग रिसॉर्ट से अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों से जबरन वसूली का काम किया जाता था। अलिबाग पुलिस ने एक ऑनलाइन जुए के अड्डे के संदेह में छापेमारी रिसॉर्ट में छापेमारी की। इस दौरान सामने आया कि यहां पर फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।

पचास से अधिक युवक शामिल
अलीबाग पुलिस ने यह कार्रवाई 22 अगस्त के रात 10 बजे की। इस दौरान पचास से अधिक युवक इसमें शामिल होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों की गोलियां, ड्रग्स, अन्य उपकरनों का लालच देकर ठगी की जा रही थी। यह कॉल सेंटर नशिलें पदार्थो का सेवन करने के बाद देर रात तक खुला रहता था। अलीबाग पुलिस को शक था कि इस रिसॉर्ट में ऑनलाइन जुआ चल रहा है। इसलिए पुलिस ने वहां छापेमारी की।

पुलिस ने क्या कहा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि मौके पर अलग ही मामला चल रहा है। जांच में पता चला कि यह एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चला रहे है। अलीबाग थाने के पुलिस अधिक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Related articles

गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप

अमेरिक में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड...

एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री का यौन उत्पीड़न

गोवा। एयर इंडिया के दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में महिला यात्री के यौन उत्पीड़न का मामला...

छावा’ की रिलीज टली

पिछले लंबे समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन...

मानहानि का मुकदमा करूंगी’अजित पवार के दावे पर सुप्रिया सुले का जवाब

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटों पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को...